राम कपूर
वैसे राम कपूर का नाम कई दिनों से रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर इस सीरियल के लिए सामने आ रहा है। राम कपूर की नए किरदार में एंट्री होने वाली है।
राजीव खंडेवाल
टीवी के मोस्ट पॉपुलर और हैंडसम एक्टर राजीव खंडेवाल को भी अनुपमा का ऑफर मिला है। लेकिन राजीव इस समय फिल्मों और वेब सीरीज पर फोकस कर रहे हैं। ये तो वक्त ही बताए कि राजीव अनुपमा करेंगे या नहीं?
सलिल अंकोला
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और एक्टर सलिल अंकोला भी इस शो के लिए ऑफर मिला है। सलिल अंकोला ने अपने क्रिकेट करियर का अंत करने के बाद फिल्मी दुनिया की ओर अपने कदम बढ़ाए थे। सलिल साल 2015 में बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं।
शरद कालेकर
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुके शरद केलकर के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं। अनुपमा के मेकर्स ने शरद केलकर को अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक शरद की तरफ से अनुपमा को लेकर कोई रिएक्शन या फिर जवाब नहीं आया है।
रोहित रॉय
एक्टर रोहित रॉय को भी अनुपमा शो के लिए अप्रोच किया गया है। रोहित रॉय ने छोटे पर्दे सहित बड़े पर्दे पर भी कई शानदार किरदार निभाए हैं।
हमें पता चला है कि इन एक्टर्स के अलावा शक्ति आनंद, वरुण बडोला, अरशद वारसी, विशाल सिंह जैसे अभिनेताओं को भी अप्रोच किया गया है। जहां तक बात रही वनराज उर्फ सुधांशु पांडे के शो से अलविदा कहने की तो उन्हीं के साथी और को-एक्टर पारस कलनावत ने इस खबर को महज अफवाह बताया है। एक इंटरव्यू के दौरान पारस कलनावत ने बताया, ‘फिलहाल सुधांशु पांडे सीरियल ‘अनुपमा’ को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है। शो की कास्ट इस समय लगातार शूटिंग कर रही है। सब कुछ ठीक है। फिलहाल सीरियल ‘अनुपमा’ से कोई रिप्लेस नहीं हो रहा है।’
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!