ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अनुपमा, सुंधाशु पांडे, वनराज, Anupamaa, New Actor Will Enter in Anupama Life

क्या Anupamaa शो को अलविदा कह देंगे सुधांशु पांडे? या होने वाली है किसी नये शख्स की एंट्री

टीवी धारावारिक अनुपमा (Anupamaa) टीआरपी के मामले में टॉप पर बना हुआ है। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस शो शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमा का लीड रोल प्ले कर रही हैं और एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) अनुपमा  के पति वनराज का किरदार निभाते हैं। मेकर्स इस शो को दिलचस्प बनाने के लिए आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट लाने के जतन में लगे हुए हैं। इसी बीच हमें पता चला है कि एक्टर सुधांशु पांडे इस धारावाहिक को जल्द ही अलविदा कहने वाले हैं।
जी हां, मेकर्स अनुपमा के लिए इन दिनों टीवी के कई बड़े एक्टर्स को अप्रोच कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही शो में एक मेल एक्टर की एंट्री होने वाली है। ऐसे में ये कयास लगाये जाने लगे हैं कि हो सकता है मेकर्स सुधांशु पांडे का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं। लेकिन इसके अलावा ये भी हो सकता है कि अनुपमा में अब किसी नये शख्स की एंट्री होने वाली हो। मेकर्स की तरफ से कई फेमस टीवी एक्टर्स को अप्रोच किया गया है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो एक्टर जो अनुपमा धारावाहिक का बन सकते हैं हिस्सा

राम कपूर

वैसे राम कपूर का नाम कई दिनों से रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर इस सीरियल के लिए सामने आ रहा है। राम कपूर की नए किरदार में एंट्री होने वाली है।

राजीव खंडेवाल

https://hindi.popxo.com/article/anupamaa-actress-rupali-ganguly-share-her-role-and-challenge-experience-in-hindi-956829

टीवी के मोस्ट पॉपुलर और हैंडसम एक्टर राजीव खंडेवाल को भी अनुपमा का ऑफर मिला है। लेकिन राजीव इस समय फिल्मों और वेब सीरीज पर फोकस कर रहे हैं। ये तो वक्त ही बताए कि राजीव अनुपमा करेंगे या नहीं?

ADVERTISEMENT

सलिल अंकोला

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और एक्टर सलिल अंकोला भी इस शो के लिए ऑफर मिला है। सलिल अंकोला ने अपने क्रिकेट करियर का अंत करने के बाद फिल्मी दुनिया की ओर अपने कदम बढ़ाए थे। सलिल साल 2015 में बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं।

शरद कालेकर

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुके शरद केलकर के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं। अनुपमा के मेकर्स ने शरद केलकर को अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक शरद की तरफ से अनुपमा को लेकर कोई रिएक्शन या फिर जवाब नहीं आया है।

ADVERTISEMENT

रोहित रॉय

एक्टर रोहित रॉय को भी अनुपमा शो के लिए अप्रोच किया गया है। रोहित रॉय ने छोटे पर्दे सहित बड़े पर्दे पर भी कई शानदार किरदार निभाए हैं।

हमें पता चला है कि इन एक्टर्स के अलावा शक्ति आनंद, वरुण बडोला, अरशद वारसी, विशाल सिंह जैसे अभिनेताओं को भी अप्रोच किया गया है। जहां तक बात रही वनराज उर्फ सुधांशु पांडे के शो से अलविदा कहने की तो उन्हीं के साथी और को-एक्टर पारस कलनावत ने इस खबर को महज अफवाह बताया है। एक इंटरव्यू के दौरान पारस कलनावत ने बताया, ‘फिलहाल सुधांशु पांडे सीरियल ‘अनुपमा’ को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है। शो की कास्ट इस समय लगातार शूटिंग कर रही है। सब कुछ ठीक है। फिलहाल सीरियल ‘अनुपमा’ से कोई रिप्लेस नहीं हो रहा है।’ 

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/5-twist-to-come-in-show-in-anupama-in-hindi-957077

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

09 Jul 2021
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT