नीतू कपूर की गिनती बॉलीवुड में 90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। नीतू कपूर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं। नीतू कपूर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली और फिल्मों के बारे में शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नीतू कपूर ने एक पोस्ट शेयर किया है। यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो गया है। क्योंकि ये कोई आम पोस्ट नहीं है बल्कि नीतू कपूर ने अपने बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड के लिए नोट शेयर किया है।
जी हां, अभिनेता रणबीर कपूर ने पिछले साल 14 अप्रैल को आलिया भट्ट से शादी की थी। लेकिन इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को डेट किया। अब रणबीर की मां नीता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। नेटिजन्स कह रहे हैं कि इस पोस्ट से रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका और कैटरीना को अलर्ट किया गया है। नेटिज़न्स ने नीतू कपूर को यह कहते हुए ट्रोल किया है कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें निशाना क्यों बनाया है और उन्हें इसकी वजह भी बतानी चाहिए।
नीतू ने पोस्ट में क्या लिखा

दरअसल, नीतू कपूर ने जो पोस्ट शेयर किया … उसमें लिखा है, ‘सिर्फ इसलिए कि उसने 7 साल तक तुम्हें डेट किया, इसका मतलब यह नहीं है कि वह तुमरे भी शादी करेगा।’ नीतू यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे चाचा ने डीजे बनने से पहले छह साल तक मेडिकल की पढ़ाई की थी।’ हालांकि अब यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसी क्या बात हुई कि नीतू ने यह बात लिख कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी। भले ही यह साफ नहीं है कि नीतू ने यह मैजेस किया दिया है लेकिन इतना तो हर कोई समझ रहा है कि वह यहां पर रणबीर के पिछले रिश्तों का जिक्र कर रही हैं।
नीतू की पोस्ट पर नेटिज़न्स की टिप्पणी
नीतू कपूर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘नीतू कपूर हमेशा कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के खिलाफ रही हैं। उनके ब्रेकअप के सालों बाद भी वह उसे ताना मारते रहते हैं। दोनों सात साल तक साथ रहे। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इतने सालों बाद भी नीतू कपूर कटरीना पर कमेंट कर रही हैं जबकि कटरीना उनके काम से जुड़ी हैं। यह परिवार बहुत अजीब है।’
काफी लंबा चला था रणबीर और कैट का रिलेशनशिप

रणबीर के दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ हाई-प्रोफाइल रिश्ते रहे हैं। दोनों के साथ उनकी रिलेशनशिप लंबी चली। खास तौर पर कैटरीन के साथ रणबीर ने लिव-इन में भी समय गुजारा लेकिन दोनों का रिश्ते लिव-इन में लंबा नहीं चल पाया और खत्म हो गयाइंडस्ट्री में रणबीर और कटरीना के रिश्ते की सबसे ज्यादा चर्चा रही। दोनों करीब छह से सात साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उस वक्त कटरीना कपूर फैमिली की क्रिसमस पार्टी में भी शामिल हुई थीं। लेकिन जब इन दोनों की शादी की बातें शुरू हुईं तो इनके रास्ते अलग हो गए।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स