बॉलीवुड में अफवाहों का सिलसिला कभी बंद नहीं होता। मशहूर हस्तियों की सबसे छोटी और उनकी कुछ नॉर्मल हरकतों को भी इतना बारीकी से देखा जाता है और सनसनीखेज बनाया जाता है। कभी-कभी तो कुछ चीजें ऐसी होती भी नहीं है जो दिखती है, जैसे कि हाल ही में हुआ है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन इस बार कपल गोल्स के लिए नहीं बल्कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक न होने की वजह से।
दरअसल, 20 अप्रैल, 2023 को यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन हो गया। उनके लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था और इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। अंतिम संस्कार में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी मौजूद थे। ये कपल एक साथ आये तो लेकिन बाद में अलग हो गए क्योंकि विक्की अपनी पत्नी के बिना बाहर चले गये।
इस वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड के इस कपल के फैंस को लग रहा है कि इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा। विक्की कौशल को अकेले बाहर निकलते देख कमेंट सेक्शन में लोग ये तक पूछते दिखाई दिए कि क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है। वहीं फैंस ने विक्की को देखकर ये भी कह रह हैं कि वो क्लिप में काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं, उन्हें शक है कि कैटरीना के साथ उनकी अनबन हुई होगी।

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वो कैटरीना को लेकर अंदर गए। उसके बिना ही बाहर आ गई’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इन दिनों इन्हें क्या हो गया है? वे एक साथ आते हैं और अलग-अलग जाते हैं।” कई लोगों ने यह भी बताया कि कैसे विक्की और कैटरीना ने शादी करने के बाद ज्यादातर इवेंट में एक-दूसरे के बिना शिरकत करते नजर आते हैं।
वैसे हमें तो लगता है कि ये सिर्फ फालतू की बातें हैं, क्योंकि सेलेब्स व्यस्त जीवन जीते हैं और उनके बाद अपने पार्टनर के लिए इतना भी समय नहीं होता है कि वो हर वक्त उनके साथ रह सकें। मैरिड सेलेब कपल के लिए अपने जीवनसाथी के बिना कार्यक्रमों में आना असामान्य नहीं है। लेकिन जब नेटिजन्स कमेंट करने पर आता वो ‘राई का पहाड़’ बना देते हैं।
क्या कैटरीना प्रेग्नेंट हैं ?
जहां इंटरनेट का एक पक्ष कैटरीना और विक्की के बीच अनबन का अनुमान लगा रहा है वहीं दूसर पक्ष मान रहा है कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं। वह हाल ही में अर्पिता खान की ईद पार्टी में अनारकली सूट में नजर आईं। चूंकि एक्ट्रेस ने वहां पार्टी में ज्यादा चहलकदमी नहीं और उनका वजन भी बढ़ा नजर आया, इसलिए नेटिज़ेंस इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि वह गर्भवती हैं।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विकी कौशल की दोनों ही स्टार्स की ओर से इस बात की कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है कि यह दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं कि नहीं। लेकिन जिस अंदाज में कैटरीना को लोगों ने देखा है तब सभी लोग यह कयास लगाने लगे हैं कि एक्ट्रेस अब बहुत जल्दी गुड न्यूज सुना सकती है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स