BB16: प्रियंका पर शिव और स्टेन की ‘below the belt’ बातों से नाराज हो गए एक्ट्रेस के फैन्स, सोशल मीडिया पर किया रिएक्ट
बिग बॉस 16 अपने फिनाले वीक में है और जल्दी ही शो के टॉप कंटेस्टेंट्स में से कोई एक ट्रॉफी उठाने वाला है। ऐसे में शो लवर्स शो जो कि वोटर्स भी हैं शो के हर मोमेंट को करीब से फॉलो कर रहे हैं और कंटेस्टेंट्स के बिहेवियर, ऐटीट्यूड, अच्छी बातों और बुरी आदतों पर पूरी नजर गड़ाए हुए हैं।
यही वजह है कि बिग बॉस के 130वें दिन के एपिसोड में प्रियंका के लिए शिव और स्टेन की मस्ती लोगों को पसंद नहीं आई और कई लोगों ने इसे बिलो द बेल्ट भी बोला। दरअसल शो में दिखाया गया कि तैयार होते हुए प्रियंका ने स्टेन से अपने ईयररिंग पर राय मांगी और गुनगुनाते हुए उसी जगह आते जाते दिखी जिधर स्टेन और शिव बैठे होते हैं। प्रियंका के जाते ही शिव हंसने लगते हैं। कुछ पल बाद फिर जब प्रियंका वहां से गुजरती हैं तो शिव स्टेन से कहते हैं, खुल गया था क्या बटन, तू काहे को कड़क कर रहा है अपने बॉडी को। स्टेन और शिव, दोनों हंसते हैं।
Here is the FULL video! Now come and defend them and say it wasn’t about #PriyankaChaharChoudhary!
— Ayra – #PariForTheWin (@ayratastic) February 8, 2023
Chabris 🤢#BB16 #VoteForPriyanka pic.twitter.com/R4PfecbGjA
खास बात ये भी है कि इसी एपिसोड में मीडिया ने स्टेन को याद दिलाया कि प्रियंका के चल चल पर उनका ये कहना गलत था कि बॉयफ्रेंड होते हुए ये मुझे क्यों चलने कह रही है। प्रियंका ने इस पर स्टेन से बात भी की। स्टेन और शिव का एक्ट्रेस को लेकर कहे गए ये सारे कमेंट्स पसंद नहीं आए और शो के व्यूअर्स अब इन बातों को सोशल मीडिया पर उछालने से पीछे नहीं हट रहे हैं। Bigg Boss 16 Day 130 February 8 Highlights: प्रेस कांफ्रेंस में घरवालों पर हुई मीडिया के तीखे सवालों की बौछार और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
Sh!v to Stan in context to Priyanka
— Ayra – #PariForTheWin (@ayratastic) February 8, 2023
‘itna kadak kyun kar dia Body ko ke Button khul gaya’ 🤮
Such below the belt comments on NTV but no one will say anything! 🤢#PriyankaChaharChoudhary #BB16 #VoteForPriyanka pic.twitter.com/Q83eXl5Ii7
किसी ने लिखा है, नेशनल टीवी पर ऐसे कमेंट्स, लेकिन कोई कुछ नहीं बोलेगा। तो किसी ने लिखा है ये कैसी बातें हैं।
wtfff #PriyankaChaharChoudhary sashays n walks around in her awesome dress! Shiv to Stan: “button khul Gaya kya! kyun kadak kar rahe body parts apni isko dekh ke” such perverts n creeps I swear 🤢🤮#BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/I4gnU66jCG
— Rachit (@rachitmehra_2) February 8, 2023
omg look at them lying to her face saying it was masti. but pari didn’t buy any of their bullsh!t. you can tell by her expressions 🙌🏼#priyankachaharchoudhary #priyankit
— ☘︎ (@alizehvm) February 8, 2023
pic.twitter.com/GgEjx2xQ4u
कल बिग बॉस के एपिसोड में बिग बॉस ने शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शालीन, अर्चना, प्रियंका, शिव और स्टेन को याद दिलाया था कि पांच दिन बाकी हैं और हाथी निकल गया है, लेकिन उसकी पूंछ अभी बाकी है। जीत के लिए हाथी की पूंछ का निकलना बचा है। अब देखना है कि क्या शिव और स्टेन का ये व्यवहार उन्हें प्रियंका के वोट्स की गिनती में पछाड़ता है या फिर इसके साथ भी वो सलमान खान के साथ स्टेज पर पहुंचते हैं।