ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Khushi Kapoor Linkup With Ap Dhillon

क्या खुशी कपूर कर रही हैं इस सेलिब्रिटी को डेट? सिंगर के नए गाने में शामिल है एक्ट्रेस का नाम

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द आर्चीज को लेकर तो सुर्खियों में है ही, वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर लोगों का ध्यान खीेंचती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर खुशी कपूर का लव लाइफ भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और कई लोग एक्ट्रेस का नाम कैनेडियन पंजाबी सिंगर के साथ जोड़ रहे हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

ये सिंगर और कोई नहीं, बल्कि ब्राउन मुंडे फेम एपी ढिल्लन हैं और नेटीजन ने इन्हें एक अच्छे कपल के रूप में देखना भी शुरू कर दिया है। दरअसल हाल ही में एपी ढिल्लन ने अपना नया गाना ट्रु स्टोरीज़ रिलीज किया है और गाने के लिरिक्स में खुशी कपूर का नाम भी शामिल है। इसे सुनने के बाद से ही तेजी से ये अटकलें सामने आने लगी कि खुशी कपूर इसी सिंगर को डेट कर रही हैं। गाने में पंजाबी में लिखा गया है, जब तुम हंसती हो तो लगती हो खुशी कपूर।

सोशल मीडिया पर किसी ने लिखा है कि क्योंकि एपी बॉलीवुड के लोगों के साथ उठते बैठते हैं तो ये मुमकिन है। 

एपी ढिल्लन की बात करें तो सिंगर अपने ट्रैक्स के लिए देश, विदेश में पसंद किए जाते हैं। उनके गाने में न्यू एज सिंगिंग ट्रेंड और पंजाबी तड़का दोनों दिखता है जो यंग क्राउड को खूब पसंद आता है। दूसरी तरफ खुशी कपूर शाहरुख खान की बेटी सुहाना कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा के साथ जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

ADVERTISEMENT
26 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT