ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
जोमैटो ने राधिका आप्टे को क्यों कहा पनीर जैसी? देखें राधिका पर बनीं मज़ाकिया मीम्स…

जोमैटो ने राधिका आप्टे को क्यों कहा पनीर जैसी? देखें राधिका पर बनीं मज़ाकिया मीम्स…

आजकल सोशल मीडिया अपने आप में मनोरंजन का काफी बड़ा साधन हो गया है। यहां लोग एक-दूसरे को बड़े अच्छे तरीके से चिढ़ाते है। सोशल मीडिया पर किसी को चिढ़ाने को ट्रोलिंग कहा जाता है। अक्सर यहां ट्रोल होने वाला व्यक्ति भी अपने ट्रोलर को बढ़िया सा जवाब देकर वापस उसे ट्रोल कर देता है।

कुछ ऐसा ही इस बार फिर हुआ है। फूडिंग एप जोमैटो इंडिया ने अपनी एक ट्वीट में राधिका आप्टे को पनीर के साथ कंपेयर किया है। जिसमें उसने पनीर की खासी वरायटी, जैसे शाही पनीर, मटर पनीर, बटर पनीर, कड़ाही पनीर आदि के साथ लिखा है, …और आप समझते हैं कि सिर्फ राधिका आप्टे ही इतनी वर्सेटाइल हैं। उनके कहने का मतलब राधिका के बारे में लगातार कही जा रही इस बात से समझा जा सकता है कि राधिका हर जगह मौजूद हैं। दरअसल आजकल इस पर काफी चर्चा हो रही है कि नेटफ्लिक्स चैनल अपनी हर सिरीज़ में राधिका आप्टे को ही ले रहा है और इसी वजह से राधिका आप्टे ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। देखें जोमैटो की यह ट्वीट-

देखें नेटफ्लिक्स का मजेदार जवाब

इस फनी ट्वीट का जवाब देने में नेटफ्लिक्स भी पीछे नहीं रहा और उसने भी जोमैटो के इस ट्वीट का जवाब खासे मजाकिया अंदाज में इस तरह दिया। देखिये –

नेटफ्लिक्स ने राधिका जोमैटो की ट्वीट में पनीर की वरायटी के बीच राधिका की स्पैलिंग को हाईलाइट करते हुए कहा कि वाकई राधिका हर जगह हैं।

ADVERTISEMENT

मीम्स पसंद हैं राधिका को

आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से राधिका आप्टे को नेटफ्लिक्स की हर सिरीज़ में होने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि इसका जवाब खुद राधिका आप्टे और नेटफ्लिक्स बिना चिढ़े और खासे मज़ाकिया अंदाज में दे रहे हैं। देखिये राधिका आप्टे पर बनीं मजेदार मीम्स जिसमें बताया गया है कि राधिका आप्टे हर जगह मौजूद हैं।

अपने ऊपर बन रहे मीम्स के बारे में उनका कहना है कि उन्हें मीम्स काफी पसंद हैं और खासतौर पर उनके ऊपर बने मीम्स काफी मजेदार हैं। उन्होंने कहा कि आजकल उन्हें जितना ज्यादा अटेंशन मिल रहा है उसकी उन्हें आदत नहीं रही है। यहां देखें राधिका आप्टे पर बनीं कुछ और मीम्स…

इन्हें भी देखें –

देखें कि अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर आलिया के अलावा और किसे किया ट्रोल…

ADVERTISEMENT

प्रियंका से पहले ये 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ बन चुकी हैं फिरंगी दूल्हे की दुल्हन

सिर्फ महिलाओं ही नहीं, पुरुषों को भी “लस्ट स्टोरीज़” देखने की है जरूरत

31 Aug 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT