आजकल सोशल मीडिया अपने आप में मनोरंजन का काफी बड़ा साधन हो गया है। यहां लोग एक-दूसरे को बड़े अच्छे तरीके से चिढ़ाते है। सोशल मीडिया पर किसी को चिढ़ाने को ट्रोलिंग कहा जाता है। अक्सर यहां ट्रोल होने वाला व्यक्ति भी अपने ट्रोलर को बढ़िया सा जवाब देकर वापस उसे ट्रोल कर देता है।
कुछ ऐसा ही इस बार फिर हुआ है। फूडिंग एप जोमैटो इंडिया ने अपनी एक ट्वीट में राधिका आप्टे को पनीर के साथ कंपेयर किया है। जिसमें उसने पनीर की खासी वरायटी, जैसे शाही पनीर, मटर पनीर, बटर पनीर, कड़ाही पनीर आदि के साथ लिखा है, …और आप समझते हैं कि सिर्फ राधिका आप्टे ही इतनी वर्सेटाइल हैं। उनके कहने का मतलब राधिका के बारे में लगातार कही जा रही इस बात से समझा जा सकता है कि राधिका हर जगह मौजूद हैं। दरअसल आजकल इस पर काफी चर्चा हो रही है कि नेटफ्लिक्स चैनल अपनी हर सिरीज़ में राधिका आप्टे को ही ले रहा है और इसी वजह से राधिका आप्टे ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। देखें जोमैटो की यह ट्वीट-
And you thought only Radhika is versatile 😜 pic.twitter.com/nqfHikbeeU
— Zomato India (@ZomatoIN) August 29, 2018
देखें नेटफ्लिक्स का मजेदार जवाब
इस फनी ट्वीट का जवाब देने में नेटफ्लिक्स भी पीछे नहीं रहा और उसने भी जोमैटो के इस ट्वीट का जवाब खासे मजाकिया अंदाज में इस तरह दिया। देखिये –
Well, she is everywhere. pic.twitter.com/XcEw0OjtHf
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2018
नेटफ्लिक्स ने राधिका जोमैटो की ट्वीट में पनीर की वरायटी के बीच राधिका की स्पैलिंग को हाईलाइट करते हुए कहा कि वाकई राधिका हर जगह हैं।
मीम्स पसंद हैं राधिका को
आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से राधिका आप्टे को नेटफ्लिक्स की हर सिरीज़ में होने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि इसका जवाब खुद राधिका आप्टे और नेटफ्लिक्स बिना चिढ़े और खासे मज़ाकिया अंदाज में दे रहे हैं। देखिये राधिका आप्टे पर बनीं मजेदार मीम्स जिसमें बताया गया है कि राधिका आप्टे हर जगह मौजूद हैं।
.@NetflixIndia is the another official account of @radhika_apte with blue tick. #RadhikaApte #netflix pic.twitter.com/4t6lupF7LP
— Digamber #KeralaFloodRelief 💙 💎 (@Digamber) August 29, 2018
अपने ऊपर बन रहे मीम्स के बारे में उनका कहना है कि उन्हें मीम्स काफी पसंद हैं और खासतौर पर उनके ऊपर बने मीम्स काफी मजेदार हैं। उन्होंने कहा कि आजकल उन्हें जितना ज्यादा अटेंशन मिल रहा है उसकी उन्हें आदत नहीं रही है। यहां देखें राधिका आप्टे पर बनीं कुछ और मीम्स…
This pic is enough😁#Netflix #RadhikaApte pic.twitter.com/1Ag17pu81Q
— नादान परिंदे🇮🇳 (@Gauri_doonite) August 28, 2018
If the kid is Netflix, the cow is #RadhikaApte. 🙏🏻 pic.twitter.com/4DtbXjfkGC
— Manya (@CSKian716) August 30, 2018
#RadhikaApte to the netflix india- pic.twitter.com/Aa4F6TMNMI
— AnshüL🔥 (@anshul_panwar_) August 28, 2018
This guy totally killed it 😎 #Netflix #RadhikaApte pic.twitter.com/MtLAE1zBZr
— vijay shenoy (@ishenoy) August 30, 2018
When you turn on #Netflix these days #RadhikaApte #memes #funny pic.twitter.com/uarnUwsVK1
— Swati Bhandari (@swatiitweets) August 30, 2018
इन्हें भी देखें –
देखें कि अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर आलिया के अलावा और किसे किया ट्रोल…
प्रियंका से पहले ये 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ बन चुकी हैं फिरंगी दूल्हे की दुल्हन
सिर्फ महिलाओं ही नहीं, पुरुषों को भी “लस्ट स्टोरीज़” देखने की है जरूरत