टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं, जिन्होंने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया है और खुलकर अपनी स्ट्रगल्स के बारे में भी बात की है। इस वजह से हम यहां उन सेलेब्स की लिस्ट लेकर आए हैं, तो ऐसे में यदि आप भी प्रेग्नेंट हैं और किसी भी चीज को लेकर परेशान हैं तो जान लें कि सेलेब्स भी कुछ मुश्किल वक्त से गुजरें हैं और इससे स्ट्रॉन्गली बाहर आए हैं। ऐसे में आप भी हौंसला बनाए रखें और अपने प्रेग्नेंसी टाइम को एन्जॉय करें।
नेहा मर्दा

टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने प्रीमैच्योर बेबी गर्ल को जन्म दिया था और उनकी बेटी को NICU में रखा गया था। एक्ट्रेस फिलहाल अस्पताल में हैं और अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आने का इंतजार कर रही हैं। नेहा का ब्लड प्रेशर पांचवे महीने में काफी बढ़ गया था और इस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन अब नेहा और उनका बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। नेहा मर्दा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह और उनका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हैं और रिकवर हो रही हैं। एक्ट्रेस केवल एक ही शक्ति पर विश्वास करती हैं, जो है श्री शिवाय नमस्तुव्यहम।
देबीना बेनर्जी

देबीना बेनर्जी को अपनी पहली बेटी के जन्म के 4 महीने बाद ही दोबारा कंसीव करने को लेकर काफी जज किया गया था और दूसरी बार में उन्होंने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिनया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने चैलेंज के बारे में खुलकर फैंस से बात की थी।
प्रियंका चोपड़ा जोनस

प्रियंका चोपड़ा ने मालती का सरोगेसी के जरिए स्वागत किया था और वह 100 दिनों तक NICU में रही थीं। NICU से बाहर आने के बाद ही प्रियंका ने फैंस के साथ अपनी बेटी के जन्म की जानकारी दी थी। आज के वक्त में मालती, प्रियंका और निक की जान हैं।
शाहरुख खान

शाहरुख खान और गौरी खान ने अब्राहम का सरोगेसी के जरिए स्वागत किया था और दोनों ने काफी लंबे वक्त तक इस बात को मीडिया से छिपा कर रखा था क्योंकि दोनों का बेबी प्रीमैच्योर हुआ था।
माही विज

माही विज और जय भानुशाली की बेटी तारा, उनकी आंखों का टुकड़ा है। हालांकि, तारा भी प्रीमैच्योर हुई थीं और माही विज हमेशा अपनी बेटी को पलकों पर बैठा कर रखती हैं।
दिया मिर्जा

दिया मिर्जा ने शादी के कुछ वक्त बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी शेयर की थी लेकिन दोनों का बेटा अव्यान प्रीमैच्योर हुआ था और वह अपने बेटे के जन्म के साथ खुद भी काफी स्ट्रॉन्ग हो गईं।