बालिका वधू, क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी जैसे टीवी शोज कर चुकी एक्ट्रेस नेहा मर्दा का नाम उन सेलेब्स में शामिल हैं जो जल्दी ही न्यू पेरेंट्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी। नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की तस्वीर शेयर की है और इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का प्रेगनेंसी ग्लो देखने लायक है।
एक्ट्रेस ने दो तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने पति के साथ लैवेंडर कलर के आउटफिट में ट्विन करते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, हमारे छोटे से बच्चे पर इतना प्यार बरसाया जा रहा है कि ये अद्भुद और मैजिकल है। गोदभराई का ये पूरा सेरेमनी किसी सपने जैसा था, एक ऐसा एहसास जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं।
बता दें नेहा मर्दा की शादी को 10 साल पहले ही बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से हुआ थी और ये कपल की पहली प्रेगनेंसी है। इस बारे में अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि जब शादी के इतने सालों तक उन्होंने बेबी प्लान नहीं किया तो लोग उन्हें एम्बिसियस होने के ताने देते थे और कहते थे कि इसी वजह से बेबी प्लान नहीं कर रही है। इस बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा भी कि आपके अपने घरवाले ये बाते नहीं करते हैं, लेकिन ऐसे बहुत से जानने वाले होते हैं जो इस बारे में आपको कुछ न कुछ कहते रहते हैं।
इसी इंटरव्यू में अपनी फीलिंग्स पर बात करते हुए नेहा कहती हैं कि पहले जब लोग कहते थे कि मां बनना आपको कंप्लीट करता है तो मैं बहुत चिढ़ जाती थी, लेकिन अब मैं इस बात से रिलेट कर पाती हूं।