दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी बहुरानी आलिया भट्ट के लिए स्पेशल बर्थडे विश शेयर किया है। दरअसल, आलिया भट्ट बुधवार यानि कि 15 मार्च को अपना जन्मदिन मना रही हैं और साथ ही मां बनने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके सभी फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। नीतू कपूर ने भी इस मौके पर अपनी बहुरानी के लिए स्पेशल इंस्टाग्राम स्टोरी डाली है और इसके साथ उन्होंने आलिया भट्ट की शानदार तस्वीर भी शेयर की है।
आलिया भट्ट को नीतू कपूर ने बर्थडे किया विश
तस्वीर में आलिया भट्ट ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिख रही हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं। अपने आउटफिट को एक्ट्रेस ने नो-मेकअप लुक के साथ कंप्लीट किया है और बालों में उन्होंने मेसी बन बनाया है। इसके साथ ही नीतू ने आलिया के लिए एक स्टीव नोट भी लिखा है। अपनी स्टोरी में नीतू ने लिखा, ”हैप्पी बर्थडे बहुरानी, केवल प्यार और ढेर सारा प्यार” और इसके साथ में उन्होंने क्वीन का इमोजी भी शेयर किया है।

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी आलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी एक थ्रोबेक बीच पिक शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”हैप्पी हैप्पिएस बर्थडे डार्लिंग आलू”।

गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और उन्होंने नवंबर 2022 में बेटी राहा का स्वागत किया था। डुओ फिलहाल अपनी जिंदगी का नया फेज एन्जॉय कर रहा है। तू झूठी मैं मक्कार की शूटिंग के दौरान रणबीर ने अपनी बेटी के बारे में काफी चीजें भी शेयर की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी राहा की पर्सनेलिटी उनकी जैसी हो क्योंकि वह अपने घर में दो आलिया को हैंडल नहीं कर पाएंगे।
वर्क फ्रंट
दरअसल, आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। दोनों ने फिल्म के एक गाने की शूटिंग कश्मीर में की है। फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है और साथ ही फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट के पास फिल्म ‘जी ले जरा’ भी है और इसमें वह कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखाई देंगी।