जब भी बात रणबीर कपूर की आती है तो नीतू कपूर हमेशा ही fierce mama bear साबित हुई हैं। नीतू कपूर ने हमेशा ही एक्टर की पर्सनल लाइफ में अहम भूमिका निभाई है और उनकी डेटिंग च्वॉइस पर भी नीतू कपूर की हमेशा स्ट्रॉन्ग ऑपीनियन रही है। हाल ही में नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक कोट शेयर किया था। इसमें लिखा था, सिर्फ इसलिए क्योंकि तुमने 7 साल डेट किया है, ”इसका मतलब ये नहीं कि वो तुमसे शादी करेगा। मेरे अंकल ने 6 साल मेडिसिन की पढ़ाई की और आज वह डीजे हैं।” इस पर कइयों ने दावा किया कि नीतू कपूर ने यह कमेंट कैटरीना और रणबीर के रिश्ते पर किया है। इस पर काफी ड्रामा भी हुआ और उन्हें ट्रोल भी किया गया। हालांकि, इससे हमें याद आया कि नीतू ने इससे पहले भी कई बार रणबीर के पार्टनर्स पर कमेंट किए हैं और उनके ये 4 कमेंट वायरल भी हुए थे।
दीपिका और रणबीर के बीच कुछ मिसिंग है

सिम्मी ग्रेवाल के चैट शो India’s Most Desirable में नीतू ने रणबीर और दीपिका के रिश्ते के बारे में बात की थी। इसमें उन्होंने कहा था, मुझे नहीं लगता कि उनकी बहुत गर्लफ्रेंड्स रही है। उनकी केवल एक ही गर्लफ्रेंड हैं और वो दीपिका हैं। मुझे लगता है कि उन दोनों के रिलेशनशिप में कुछ मिसिंग है। कुछ है जो दोनों के बीच नहीं है। शायद वह जो असल में है वो नहीं है और इस वजह से उन्हें रिश्ता खत्म कर देना चाहिए। हर किसी के रिलेशनशिप होते हैं और वो मूव ऑन कर लेते हैं। नीतू कपूर ने यह भी कहा था कि यदि रिलेशनशिप परफेक्ट होता तो वो ब्रेकअप नहीं करते। उन्होंने कहा था, ”कि शायद उस रिश्ते में रणबीर वो नहीं था जो वो असल में है।”
जब कैटरीना और रणबीर के रिश्ते पर तोड़ी थी उन्होंने चुप्पी

रणबीर और कैटरीना कैफ के रिलेशन के वक्त रिपोर्टिडली नीतू कपूर खुश नहीं थीं। इतना ही नहीं एक बार एक्ट्रेस ने फैमिली पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी लेकिन उसमें से उन्होंने कैटरीना को क्रोप कर दिया था। रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप को लेकर नीतू ने कहा था, ”हर किसी की अपनी जिंदगी है और मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती हूं।”
बहुत सीरियस मत हो

बिना किसी का नाम लिए नीतू कपूर ने एक बार कहा था कि वह रणबीर कपूर के पहले रिलेशनशिप से खुश नहीं थीं। एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, पहली बार जब रणबीर इंवॉल्व हुआ था तो मुझे पता था कि वह लड़की उसके लिए सही नहीं है लेकिन जब मैंने उसे कहा तो वह नहीं माना। नीतू कपूर ने यह भी बताया था कि मैंने कहा था कि उन्हें बहुत जल्दी सीरियस नहीं होना चाहिए और अंत में रिलेशनशिप खत्म हो गया।
आलिया एक बहुत अच्छी इंसान हैं
रणबीर कपूर के सभी रिलेशनशिप्स में नीतू सबसे ज्यादा खुश आलिया भट्ट से थीं। एक इंटरव्यू में नीतू ने दोनों की शादी के बाद कहा था कि आलिया खूबसूरत, सिंपल और बहुत ही अच्छी इंसान हैं। तो मुझे लगता है कि सासू मां और बहु के बीच के रिश्ता पति की गलती होती है क्योंकि जब आप मां को बहुत प्यार करते हो और फिर तुम जोरू का गुलाम बन जाते हो तो मां को प्रोब्लम होती है। और अब सभी जानते हैं कि नीतू कपूर और आलिया भट्ट बहुत ही अच्छी बोन्ड शेयर करते हैं और यही मैटर करता है।