नीति मोहन की इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा ने कमेंट करते हुए, तुम दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं। नीति की बहन मुक्ती ने लिखा, तुम दोनों हमारे आर्यवीर के लिए बेस्ट पेरेंट्स हो और हम उसे बिगाड़ने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। मास्सी आपको बहुत प्यार करती हैं।
ADVERTISEMENT
नीति मोहन, निहार पांड्या ने बेटे आर्यवीर की पहली तस्वीर की शेयर, कही ये बात
सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) और उनके पति निहार पांड्या (Nihaar Pandya) ने हाल ही में अपने नवजात आर्यवीर (Aryaveer) की पहली तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि नीति ने 2 जून को बेटे को जन्म दिया है। नीति ने अपने इंस्टाग्राम पर तीनों के हाथ की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, अपने शिशु के छोटे-छोटे हाथों को पकड़ना और महसूस करना मेरे जीवन का बहुत ही खास पल है और उसका ये टच मेरे लिए बहुत अहम है। मैं इससे अधिक ब्लेस्ड कभी महसूस नहीं कर सकती थी। हमारे बेटे ने हमारी खुशी और हमारे परिवार की खुशी को दोगुना कर दिया है। मैं इसके लिए हमेशा ग्रेटफुल रहूंगी।
बेटे के जन्म की जानकारी साझा करते हुए निहार ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, मेरी खूबसूरत पत्नी ने मुझे हमारे बेटे को वो सब सिखाने का मौका मुझे दिया है, जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है। वह मेरी जिंदगी में रोजाना अधिक और अधिक प्यार ला रही हैं। सबसे अहम, नीति और हमारा बेटा दोनों स्वस्थ हैं। मुंबई में इस बारिश के मौसम के बीच हमारे बेटे का जन्म हुआ है। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, मोहन और पांड्या परिवार डॉक्टर, परिवार और दोस्तों सभी की शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रियाअदा करता है।
गौरतलब है कि निहार और नीति ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
18 Jun 2021
ADVERTISEMENT