इंटरव्यू में जब राजीव ने नीना ने से पूछा कि वह एक बार फ्लाइट में शाहरुख खान और करण जोहर से मिली थीं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हां, पर वो कितने मीन और चीप तरह के लोग हैं। उन्होंने मुझे अपना नंबर तो दिया लेकिन कभी मेरा कॉल पिक नहीं किया। राजीव ने कहा कि क्योंकि आप चाहती थीं कि वो मसाबा को एक्टिंग में करियर ना बनाने की सलाह दें। नीना ने कहा कि शाहरुख और करण जोहर को ये बात याद है मुझे नहीं पता था।
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक बार बताया था कि वह नहीं चाहती कि उनकी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) एक्टिंग में अपना करियर बनाएं। एक इंटरव्यू में नीना ने खुलासा किया था कि उन्होंने मसाबा को कहा था कि वह अपने इस एपीयरेंस की वजह से शायद बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत अधिक रोल्स ना मिलें। बता दें कि मसाबा गुप्ता मशहूर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं।
यहां तक कि उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरिज मसाबा मसाबा के जरिए एक्टिंग में डेब्यू किया था। इस सीरिज में नीना गुप्ता ने भी काम किया है। अपनी बेटी की एक्टिंग के सपने के बारे में बात करते हुए नीना ने एक बार कहा था, अगर तुम एक्टर बनना चाहती हो तो तुम्हें अब्रोड जाना होगा। जिस तरह तुम्हारी शकल है, बॉडी है, तुम्हें यहां इंडिया में बहुत कम रोल मिलेंगे। तुम यहां कभी हिरोइन नहीं बन पाओगी, तुम कभी हेमा मालिनी या आलिया भट्ट नहीं बन पाओगी।
गौरतलब है कि नीना ने हाल ही में अपनी ऑटोहबायोग्राफी सच कहूं तो रिलीज की है। इस किताब में उन्होंने स्टारडम से पहले अपनी जिंदगी और स्ट्रगल के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवान रिचर्ड के साथ अपने रिश्ते पर भी किताब में बात की है और एक सिंगल मदर होने के नाते मसाबा को बड़ा करने और उनके रास्ते में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी लिखा है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
26 Jun 2021