बॉलीवुड एक्टर नीना गुप्ता ने चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की है लेकिन वह नहीं जानती हैं कि मैं नहीं जानती कि हैप्पी मैरिज किस तरह की होती है। मैंने आज तक जितनी भी शादी देखी है, सब में ही कॉम्प्रोमाइज देखे हैं। इसके साथ ही नीना ने अपना एक इंसीडेंट भी शेयर किया, जहां उन्होंने अपनी दोस्त को सलाह दी थी कि वह शादी को खत्म कर दें लेकिन इस पर उनकी दोस्त बिल्कुल खुश नहीं हुई थीं।
नीना ने कहा, वह इस स्थिति में नहीं हैं कि वह किसी को यह सलाह दे कि वो अपनी शादी को तोड़ दे या फिर किस तरह से अपनी शादी को सक्सेसफुल बनाएं। एक लीडिंग डेली से बात करते हुए नीना ने कहा कि वह सफल या फिर हैप्पी मैरिज की परिभाषा नहीं जानती हैं। उन्होंने अपने आसपास सभी शादियों में कॉम्प्रोमाइज देखे हैं। इस वजह से उनके खुद के पास इस सवाल का जवाब नहीं है। हर किसी के पास खुद की च्वॉइस होती है और वो अपनी जिंदगी में क्या चाहते हैं, इसके आधार पर अपनी च्वॉइस का चुनाव करते हैं।

नीना ने आगे कहा, जैसा कि मैंने कहा, मैंने अपनी दोस्त को बोला, यार तेरा पति ऐसा-ऐसा करता है, छोड़ ना उसको? इस पर मेरी दोस्त ने कहा, क्यों छोड़ दूं? मैं इस और इस चीज को खो दूंगी… और मेरी दोस्त की ये बात मुझे पूरी तरह से सही लगी लेकिन हर एक व्यक्ति अलग होता है। इस वजह से मैं ये नहीं बता सकती हूं कि ऐसा करना चाहिए, अगर आपकी मैरिज ऐसी है तो ऐसा करना चाहिए। नीना ने यह भी कहा कि वह नहीं जानती कि शादी कैसे सफल बनाई जा सकती है और इस वजह से वह इस पर कुछ सलाह नहीं देना चाहती हैं।
नीना ने कुछ समय पहले ही अपनी ओटोबायोग्राफी सच कहूं तो रिलीज की है। इस किताब में उन्होंने अपनी पहली शादी के बारे में भी बताया है, जो एक साल भी नहीं चली थी। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच चीजें सही नहीं रही थी क्योंकि वह चाहते थे कि मैं सैटल डाउन हो जाऊं और घर पर फोकस करूं लेकिन नीना खुद के लिए कभी ऐसा नहीं चाहती थीं। उन्होंने खुद को कभी सामान्य हाउजवाइफ के रूप में नहीं देखा।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।