‘लीड रोल के बदले फेवर’, साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार ने कास्टिंग काउच पर किया शॉकिंग खुलासा
डीवा नयनतारा को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लेडी सूपरस्टार के रूप में जाना जाता है और हम इस बात से पूरी तरह से सहमत भी हैं। एक्ट्रेस ने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है। बीते सालों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है। इतना ही नहीं अब वह दो बेहद ही क्यूट बच्चों की मां भी हैं।
कास्टिंग काउच पर नयनतार ने की बात
इसी बीच हाल ही में नयनतारा ने एक मीडिया से बातचीत में अपना कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें एक लीड रोल ऑफर किया गया था और बदले में फेवर की मांग की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस ऑफर को बोल्डली मना कर दिया था और उन्हें अपने एक्टिंग स्कील पर भरोसा था और अपने टेलेंट को वह जानती थीं और इसी तरह वह अपने करियर में आगे बढ़ती रहीं।
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि नयनतारा ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना किया हो। 2020 में अनुष्का शेट्टी ने भी इसके बारे में बात की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके जीवन में आने से वह काफी शांत हुई हैं और जिंदगी को लेकर सेटल महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि अब मुझे किसी भी चीज के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर कोई मुझे क्रिटिसाइज करता है या फिर मैं किसी बुरी स्थिति में फंसी हूं तो अगर वो मेरे साथ है तो सब ठीक हो जाएगा। यह पता होना कि कुछ भी हो वह संभाल लेगा, अपने आप में एक बड़ी चीज है।”
गौरतलब है कि दोनों ने पिछले साल सरोगेसी के जरिए 9 अक्टूबर को ट्विंस का स्वागत किया था। इसकी जानकारी नयनतारा के पति विग्नेश ने एक क्यूट तस्वीर को शेयर करते हुए दी थी।
लेडी सुपरस्टार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म कनेक्ट में दिखाई दी थीं जो 22 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी। इसके बाद अब एक्ट्रेस जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।