भारत के महानतम नेताओं और युवा शक्ति के विश्वासियों में से एक स्वामी विवेकानंद की जयंती का सम्मान करने के लिए भारत में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। वे श्री रामकृष्ण परमहंस के एक उत्साही शिष्य और भारत में हिंदू धर्म के पुनरुद्धार में एक प्रमुख शक्ति थे। देश के महानतम सामाजिक नेताओं में से एक के रूप में प्रसिद्ध स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को कोलकाता में हुआ था। उन्हीं के जन्मदिवस पर हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (rastriya yuva divas) मनाया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आये हैं National youth day quotes in hindi.
राष्ट्रीय युवा दिवस 2022 कोट्स – National Youth Day Quotes in Hindi
युवा दिवस को देश में युवाओं को एक बेहतर व्यक्ति बनने और एक सम्मानजनक जीवन प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी मनाया जाता है। 1984 में भारत सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया और 1985 से, यह आयोजन हर साल भारत में मनाया जाता है। भारत सरकार ने घोषणा की कि स्वामीजी का दर्शन और जिन आदर्शों के लिए वे रहते थे और काम करते थे, वे भारतीय युवा दिवस के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हो सकते हैं। इस अवसर पर हम आपके लिए लेकर आये हैं राष्ट्रीय युवा दिवस 2022 कोट्स (National Youth Day Quotes in Hindi)।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कोट्स
1- जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते।
2- तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं. आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।
3- अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है।
4- जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है।
5- हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।
6- मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती हैं
युवाओं के हाथ में ही देश की तरक्की होती हैं
7- अन्धविश्वास मनुष्य का बड़ा शत्रु हैं
लेकिन धर्मान्धता उससे भी बुरा हैं!
8- तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है. कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।
9- ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हमही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।
10- विश्व एक व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस स्टेटस – Youth Day Wishes in Hindi
राष्ट्रीय युवा दिवस (rastriya yuva divas) विभिन्न जागरूकता अभियानों, सामुदायिक समारोहों और कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाता है ताकि सामाजिक-आर्थिक और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर ध्यान दिया जा सके, जिनका सामना हर देश में युवा करते हैं। इस मौके पर पढ़िए राष्ट्रीय युवा दिवस स्टेटस (Youth Day Wishes in Hindi)।
1- वेदान्त कोई पाप नहीं जानता, वो केवल त्रुटी जानता है। और वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी यह कहना है कि तुम कमजोर हो, तुम पापी हो, एक तुच्छ प्राणी हो, और तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है और तुम ये वो नहीं कर सकते।
2- स्वतंत्र होने का साहस करो। जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो, और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो।
3- यह जीवन अल्पकालीन है, संसार की विलासिता क्षणिक है, लेकिन जो दुसरो के लिए जीते है, वे वास्तव में जीते है।
4- जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है – शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो।
5- जीवन में सब कुछ एक सुंदर अंत है, यदि अंत सुंदर नहीं है, फिर सुनिश्चित करें कि यह अभी तक अंत नहीं है।
6- जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे। यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे, अगर खुद को ताकतवर सोचते हो, तुम ताकतवर हो जाओगे।
7- किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह, गिरो तो बीज की तरह। ताकि दुबारा उगकर उसी मकसद के लिए जंग कर सको।
8- भला हम भगवान को खोजने कहां जा सकते हैं अगर उसे अपने ह्रदय और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते।
9- खड़े हो जाओ, हिम्मतवान बनो, ताकतवर बन जाओ, सब जवाबदारिया अपने सिर पर ओढ़ लो, और समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो।
10- युवा वही हैं जो अनीति से लड़ता हैं जो काल की चाल को बदलता हैं जो प्रेरक इतिहास रचता है।
युवा दिवस शायरी – Yuva Diwas Shayari
राष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता पैदा करता है और भारत में लोगों के अधिकारों के बारे में ज्ञान प्रदान करता है। यह देश में लोगों को ठीक से व्यवहार करने के लिए शिक्षित करने का दिन है। उत्सव के पीछे का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करके और स्वामी विवेकानंद के विचारों को फैलाकर देश का बेहतर भविष्य बनाना है। राष्ट्रीय युवा दिवस को युवा दिवस के रूप में भी जाना जाता है। पढ़िए युवा दिवस शायरी (yuva diwas shayari)।
1- उठो, जागों और तब तक मत रुको
जब तक मंजिल प्राप्त ना हो जाये!
2-संभव की सीमा जानने केवल एक ही
तरीका हैं असंभव से आगे निकल जाना।
3- आप जैसे विचार करेंगे वैसे आप हो जायेंगे अगर अपने
आपको निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे और यदि
जो आप अपने आपको समर्थ मानेंगे तो आप समर्थे बन जायेंगे।
4- युवा मतलब एक नई सोच, युवा मतलब एक
नया नजरिया जो समाज और समाज के हर हिस्से
को उन्नति और सफलता की और ले जाये
5- किसी दिन जब आपके सामने कोई
समस्या ना आये आप सुनिश्चित हो
सकते हैं की आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं
6- जो किस्मत पर भरोशा करते हैं वो कायर हैं
जो अपनी किस्मत खुद बनाते हैं वो मजबूत हैं
7- लक्ष्य जितना बड़ा होता है उसके लिए
उतनी ही कठिन परीक्षा रखी जाती है।
8- एक समय में एक काम करों और ऐसा
करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल
दो और बाकी सब कुछ बुल जाओं
9- एक विचार लो. उस विचार को अपना जीवन बना लो –
उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो.
अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो,
और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो. यही सफल होने का तरीका है।
10- यदि स्वयं में विश्वास करना
और अधिक विस्तार से पढ़ाया
और अभ्यास कराया गया होता,
तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का
एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कविता – Yuva Diwas Poem in Hindi
राष्ट्रीय युवा दिवस या युवा दिवस या स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन हर साल रामकृष्ण मठ, रामकृष्ण मिशन के कई केंद्रों और उनकी शाखाओं में भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। एक महान मंगल आरती, भक्ति गीत, ध्यान, धार्मिक भाषण, संध्या आरती, आदि किया जाता है। इस मौके पर पढ़िए राष्ट्रीय युवा दिवस पर कविता (yuva diwas poem in hindi)।
1- युवा दिवस तालियों से नहीं,
बहुत हौसलों से मनाओ।
जीवन संभालने की एक,
जीवन में नया रह बनाओ।
मिठाइयां खाने और खिलने,
से नहीं सम्हलती है जिंदगी।
केवल सोचने अनुमान से नहीं,
बदलती है ये अपनी जिंदगी।
सूरज जैसे ही है चमकना,
चंदा की तरह शीतल करना।
2- जब एकजुट होता है हमारा युवा
हर बाधा, हर बाधा
हर रास्ता सुचारु हो जाता है
जब एक कोरस में यह बोलता है
सभी बीमार आवाज और इच्छा
भयभीत स्क्वीज़ के साथ छिप जाओ
जब यह एकजुट होकर बाहर निकलता है
हर पत्थर रास्ते को प्रशस्त करता है
आगामी पूर्णता के लिए
जब यह एक साथ हाथ मिलाता है
अनंत आकाश देने के लिए झुकता है
उड़ते उड़ते नित नए पंख
युवाओं को अब याद रखना चाहिए
नवाचार पर इसकी वास्तविक शक्ति
विकसित करने, बनाने और आश्चर्य करने के लिए
3- बनो परम पुरुषार्थी, बनो तेज बलवान।
बनो धीरगंभीर तू, होवो सबसे महान।
पराकाष्ठा वीरत्व की, छू लो देश के वीर।
सबल प्रबल चल बह सदा, जैसे बहता नीर।
छोड़ असंभव शब्द को, सब संभव है जान।
तू युवा यौवन भरा, निज शक्ति पहचान।
ओत-प्रोत तू यौवन से, है युवा देश प्राण।
उठ चलो आगे बढ़ो, कर यौवन बलिदान।
गज समान पग को बढ़ा, डिगा सके न कोय।
सतत एक सैम बढ़ सदा, बाधा विघ्न जो होय।
4- नव युवा हे ! चिर युवा तुम उठो !
नव युग का निर्माण करो ।
जड़ अचेतन हो चुका जग, तुम नव चेतन विस्तार करो।
पथ भ्रष्ट लक्ष्य विहीन होकर न स्व यौवन संहार करो ।
उठो ! नव युग का निर्माण करो।।
दीन हीन संस्कार क्षीण अब तुम संस्कारित युग संचार करो।
अभिशप्त हो चला है भारत !!
उठो ! नव भारत निर्माण करो।
नव युवा हे ! चिर युवा।।
गर्जन तर्जन ढोंगियों का कर रहा मानव मन क्रंदन।
सिंहों सी गर्जन अब हुंकार भरो उठो
सत्य प्रति मूर्ति नरेंद्र बनो। नव युवा हे ! चिर युवा
गूंजे हुंकार कि कांप उठे दुष्प्रहरी न मृगछौना बन शावक केसरी।
चंहु दिशि गुंजित कर दे ऐसी सिंह दहाड़ करो। नव युवा हे! चिर युवा।।
अगर आपको यहां दिए गए राष्ट्रीय युवा दिवस 2022 कोट्स (National Youth Day Quotes in Hindi) पसंद आए तो इन्हें अपने युवा दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़ें
आजादी के नारे