बीती रात 24 जनवरी को वरुण धवन अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए। चुनिंदा दोस्तों और परिवार वालों के बीच दोनों ने सात फेरे लिए। कोरोनावायरस को देखते हुए इनकी शादी में काफी सावधानी भी बरती गई। सभी मेहमानों के covid test भी कराए गए। इतना ही नहीं दीपिका और रनवीर की शादी की तर्ज़ पर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में भी किसी मेहमान को फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी। शादी की तस्वीरें बाद में खुद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। मगर इसी बीच नताशा दलाल का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तस्वीरें बाहर आते ही तेज़ी से वायरल हो गईं। मगर शादी की तस्वीरों के बीच ही नताशा दलाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में नताशा दलाल शादी से पहले तैयार होती हुई नज़र आ रही हैं। दुल्हन के लिबास में तैयार हो रहीं नताशा का ये वीडियो काफी खूबसूरत है। इस वीडियो को उनकी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने शेयर किया है।
लाइट स्मोकी आइज़ और पिंक लिप्स के साथ नताशा दलाल ने रोज़ी ग्लिटरी मेकअप किया था। एमरल्ड स्टेटमेंट जूलरी के साथ सिर पर शीर दुपट्टा उनके ब्राइडल लुक पर चार चांद लगा रहा था। अपनी शादी के मौके पर नताशा दलाल का यह लुक बस देखते ही बन रहा था। उन्होंने अपनी शादी पर ऑफ व्हाइट कलर के ब्राइडल लहंगा पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। बता दें कि नताशा दलाल खुद फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने अपने शादी के लहंगे को खुद डिजाइन किया है।
वहीं वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी कवर करने के लिए मीडिया शाम से ही बाहर तस्वीरों का इंतज़ार कर रही थी। शादी पूरी होने के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल ने वेडिंग वेन्यू के बाहर खड़े सभी लोगों और मीडिया को न सिर्फ शादी के लड्डू खिलाए बल्कि दोनों ने बाहर आकर मीडिया को कई पोज़ भी दिए।
बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों स्कूल में भी एक साथ पढ़े हैं। इसके अलावा दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों पिछले साल 2020 में ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते इनकी शादी टल गई। अब अलीबाग में दोनों धूमधाम के साथ शादी के बंधन में बंध गए।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!