नागा चैतन्य एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं और इस बार एक्टर की दूसरी शादी को लेकर काफी बज सामने आ रहा है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने समंथा रूथ प्रभु से शादी की थी और दोनों के तलाक को दो साल हो गए हैं। इतना ही नहीं दोनों के तलाक की जानकारी ने फैंस को भी काफी अपसेट कर दिया था। बाद में एक्टर का नाम मेड इन हेवन 2 की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से भी जुड़ा था, जब दोनों की साथ में लंदन के एक रेस्टोरेंस से तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि एक्टर का परिवार उनकी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है और वो नॉन-फिल्म बैकग्राउंड की लड़की ढूंढ रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अपने बेटे की दूसरी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं और वह लड़की भी ढूंढ रहे हैं लेकिन कुछ भी फाइनल होने से पहले वह चीजों को रहस्य ही रहने देना चाहते हैं। इस बार सुपरस्टार खुद अपने बेटे के लिए लड़की ढूंढ रहे हैं जो किसी बिजनेस फैमिली से हो और जिसका ग्लैमर वर्ल्ड से कोई संबंध न हो। इंटरनेट पर यह जानकारी आग की तरह फैल रही है लेकिन परिवार द्वारा अभी तक भी इस पर कुछ बोला नहीं गया है।

नागा और समंथा ने शादी के 3 साल बाद तलाक ले लिया था और कपल का कहना है कि दोनों ने म्यूचुअली एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है और दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए काफी इज्जत है। बाद में ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं कि समंथा ने 250 करोड़ रुपये एलीमनी में लिए हैं लेकिन इन रिपोर्ट्स को उन्होंने कॉफी विद करण 7 में पूरी तरह से नकार दिया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के लिए ही अलग होना आसान नहीं था और समंथा ने कई मौकों पर यह साफ स्पष्ट भी किया है। एक बार समंथा से पूछा गया था कि चैतन्य किसी को डेट कर रहे हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, ”मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कौन किसे डेट कर रहा है। जिन लोगों को प्यार की अहमियत नहीं पता होती है उनके आंसू निकलते ही हैं फिर चाहे वो कितने भी लोगों को डेट करें। कम से कम लड़की को खुश होना चाहिए। अगर वो अपने व्यवहार को बदले और बिना लड़की का दिल दुखाए उसको देखे तो इससे सबका भला होता है।”