समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य डिवोर्स के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। समांथा अपने करियर में काफी व्यस्त हैं, जबकि नागा के प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी कुछ हो रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, ऐसा खुद नागा चैतन्य का कहना है।
एक्टर ने पहली बार डिवोर्स के बाद अपनी लाइफ के बारे में बात किया है और माना है कि उनकी लाइफ में बहुत बदलाव आया है। नागा ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि पैंडेमिक और समांथा से डिवोर्स उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल समय था। नागा ने कहा, पहले मैं किसी से कुछ बोल नहीं पाता था, लेकिन अब मैं अपने मन की बात कहने लगा हूं। एक्टर ने ये भी कहा कि पहले वो अपनी फैमिली और दोस्तों के इतने करीब नहीं थे, जितने वो अब हैं। उन्होंने कहा कि अब अपने आप को बिलकुल नए इंसान के रूप में देखना उन्हें काफी अच्छा लगता है।
समांथा ने भी कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में अपने डिवोर्स पर बात करते हुए कहा है कि नागा के साथ अलग होने के बाद भी चीजें ठीक नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में दोनों के बीच आपसी सहमति बन जाएगी।
समांथा और नागा ने एक दूसरे को तीन साल डेट करने के बाद साल 2017 में शादी कर ली थी। शादी के चार साल पूरे होते-होते इन दोनों ने अपना डिवोर्स अनाउंस कर दिया था।
काम की बात करें तो नागा चैतन्य आमिर खान की जल्दी ही रिलीज होने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रुपांतरण है। इस फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी। एक्टर के बारे में ये भी चर्चाएं हैं कि वो एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं।