टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और फैन्स व फॉलोअर्स को अपनी लाइफ के अपडेट देती रहती हैं। उन्होंने पहले ही जानकारी दी थी कि इस साल वो अपने सेलर बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी और साल 2023 में दोनों शादी प्लान करेंगे। अब एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं और कहना होगा कि ये तस्वीरें किसी ड्रीम के पूरे होने जैसी खूबसूरत और यूनीक हैं।
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपना इंगेजमेंट ही यूनीक तरह से प्लान किया था जहां उनके बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला अपने मर्चेंट नेवी वाले ड्रेस में पहुंचे थे।
वहीं, खुद एक्ट्रेस ने गोल्डन वर्क वाला खूबसूरत, स्ट्रैपलेस गाउन पहना था जिसमें उनका मिडरिफ एरिया शीयर फैब्रिक से कट आउट लुक दे रहा था। एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों में अपना प्रिंस कट रिंग भी पहना था।
एक्ट्रेस ने सटल मेकअप किया था जिसमें उनका आईशैडो शिमरी व्हाइट लुक लिए था। उन्होंने बालों को हाफ टाई अप पैटर्न में स्टाइल किया था और हर तरह से न्यू एज वुड बी ब्राइड नजर आ रही थी।
एक्ट्रेस के इंगेजमेंट सेरेमनी में टीवी इंडस्ट्री से उनके दोस्त अली गोनी, जैस्मिन भसीन, अरजीत तनेजा समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे और अली गोनी ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
कृष्णा मुखर्जी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मुलाकात चिराग से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और पहली बार भी उन्होंने चिराग को उनके नेवी वाले आउटफिट में ही देखा था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि चिराग को देखते ही वो उनके प्रति आकर्षित महसूस करने लगी थी। कृष्णा को दर्शकों ने नागिन के दो सीजन में देखा है। इसके अलावा लोगों ने उन्हें ये है मोहब्बतें में भी देखा है।