सुर्भी ज्योती (Surbhi Jyoti) टीवी की दुनिया के मशहूर शो ‘नागिन 3’ (Naagin 3) के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर ही अपने फैन्स के साथ अपने खूबसूरत लुक्स की फोटो शेयर करती रहती हैं। वह लगातार अलग-अलग लुक्स में फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और कई बार अपने स्टाइलिंग एक्सपेरिमेंट से फैंस को हैरान भी कर देती हैं। वह कभी अपने मेकअप को मिनिमल रखती हैं तो कभी उसे बोल्ड और सिजलिंग रखती हैं। हालांकि, उनके नया लुक ऐसा है कि हम भी उनसे अपनी आंखें नहीं हटा पा रहे हैं।
वह अपनी इस तस्वीर में अर्थी टोन्ड आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने अपने लुक को ब्लू आई मेकअप (Blue Eye Makeup) के साथ कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उनके इस लुक से आप भी डिस्को पार्टी की इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक को नेल करने के लिए हमने उनका ये लुक रिक्रिएट किया है।
सुर्भी ज्योती का ब्लू आई मेकअप लुक करें ट्राई- Try Surbhi Jyoti Blue Eye Makeup Look in Hindi
इस लुक के लिए आपको चाहिए
- प्राइमर
- फाउंडेशन
- कंसीलर
- सेटिंग पाउडर
- ब्लश
- कन्टूर
- ब्रोंजर
- ब्लू आईशैडो
- ब्लैक आईलाइनर
- मस्कारा
- ब्लैक कोह्ल
- आइब्रो पेंसिल
- ब्लश ब्रश
- ब्रोंजर ब्रश
- कंटूर ब्रश
- फ्लफी आईशैडो ब्रश
- पिंक लिपस्टिक
- सेटिंग स्प्रे
लुक को रिक्रिएट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
– अपने चेहरे की टी-जोन को प्राइम करें।
– अब अपने चेहरे और गले पर फाउंडेशन लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें।
– अब कंसीलर को अपनी आइलिड और आंखों के चारों ओर लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छे से ब्लेंड कर लें।
– अब थोड़ा सा सेटिंग पाउडर लगाएं ताकि कंसीलर अपनी जगह पर सेट हो जाए।
– अपने चेहरे और फोरहेड को सेम ब्रोंजर से ब्रोंज कर लें।
– अब अपने चीकबोन और नाक को हल्का सा कन्टूर कर लें।
– ब्लश ब्रश की मदद से ब्लश को अपने गालों पर लगाएं।
– अब थोड़ा सा गोल्डन आईशैडो लें और इसे अपनी आंखों पर लगाएं। इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें ताकि हार्श एज ना दिखाई दें।
– -अब ब्लू आईशैडो लें और उसे अपनी आईलिड पर लगा लें।
– अब फिर से थोड़ा गोल्डन आईशैडो लें, लेकिन इस बार इसे फ्लैट ब्रश पर लें। अब अपने आइलिड के बीच से इसे आउटर कॉर्नर तक लगाएं और अच्छे से ब्लेंड कर लें। अपनी लॉवर आइलैश पर भी थोड़ा सा आईशैडो लगाएं।
– अपने अपर लैश को ब्लैक लाइनर से हल्का सा लाइन करें।
– अब आईलैश पर अच्छे से मस्कारा लगाएं।
– अपनी चीक बोन पर हाइलाइटर लगाएं और अपनी नाक और क्यूपिड बो पर भी लगाएं।
– अपने लुक को पिंक लिपस्टिक के साथ खत्म करें। आप चाहें तो किसी दूसरे कलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, पर इसे बहुत लाउड ना रखें। अपने लिप्स के कलर को लाइट ही रखें और आंखों को जादू करने दें।
– अब थोड़ा सा सेटिंग स्प्रे अपने चेहरे पर लगाएं ताकि आपका मेकअप पूरे दिन टिका रहे।
POPxo की सलाह: इस मेकअप लुक के लिए MyGlamm के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आज ही घर ले आएं।