home / एंटरटेनमेंट
टीवी शो नागिन 3 को लेकर इमोशनल हुईं मौनी रॉय, एकता कपूर ने भी दिया जवाब

टीवी शो नागिन 3 को लेकर इमोशनल हुईं मौनी रॉय, एकता कपूर ने भी दिया जवाब

टीवी की लोकप्रिय ‘नागिन’ मौनी रॉय नागिन सीरीज़ के 1 और 2 पार्ट में नज़र आईं थीं। अब इस सीरीज़ के तीसरे पार्ट ‘ नागिन 3 ‘ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें नागिन के किरदार में मौनी रॉय के बजाय किसी दूसरी ऐक्ट्रेस को कास्ट किया गया है।

दिल के करीब रहेगी नागिन

हाल ही में मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर करते हुए लिखा कि टीवी शो नागिन के 1 और 2 पार्ट में उनके द्वारा निभाए गए शिवान्या और शिवांगी के किरदार उनके लिए बहुत अहम हैं। नए सीज़न के टेलीकास्ट होने का इंतज़ार करते हुए उन्होंने शो के सफल होने की उम्मीद भी ज़ाहिर की। इस शो के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने के कारण उनका इन रोल्स से भावनात्मक जुड़ाव होना बेहद सामान्य है। वे इस बात को स्वीकार करती हैं कि इस शो ने उन्हें इंडस्ट्री में एक मज़बूत पहचान दी है। वे नागिन 3 के टेलीकास्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। मौनी रॉय अब अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ में नज़र आएंगी।

एकता ने भी व्यक्त किया आभार

बात चाहे दिव्यांका त्रिपाठी की हो, अनीता हसनंदानी की या दूसरी एक्ट्रेसेज़ की, एकता कपूर के फैंस जानते हैं कि वे अपनी एक्ट्रेसेज़ को उनके हिस्से का क्रेडिट देने में कभी कोई कमी नहीं रखती हैं। मौनी के इस पोस्ट के बाद एकता ने भी तुरंत उसका जवाब दिया। उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा कि उनके लिए सिर्फ मौनी रॉय ही उनकी नागिन रहेंगी।

साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि 5 साल तक इस शो के सफलतापूर्वक चलते रहने की वजह मौनी रॉय ही हैं। मौनी रॉय के बर्थडे पर उन्हें बधाई देते हुए एकता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ का भी ज़िक्र किया था।

ADVERTISEMENT

भयानक है ‘ नागिन 3 ’ का टीज़र

चर्चित नागिन मौनी रॉय बॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं इसलिए नागिन 3 में उनकी जगह पर दर्शकों को इस बार एक नई नागिन मिलेगी। हाल ही में इसका टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसमें नई नागिन की डरावनी आंखें दिखाई दे रही हैं। हालांकि उससे नई नागिन का कोई हिंट नहीं मिल पा रहा है पर वह नागिन के पहले से अधिक खतरनाक होने की साफ गवाही दे रहा है। इसके बाद से सभी नई नागिन को जल्द देखने के लिए बेताब हैं। संभावना है कि नागिन 3 में दो नागिन नज़र आएंगी। इस लिंक पर क्लिक करके देखें नागिन 3 का हालिया रिलीज़ हुआ टीज़र।

बॉलीवुड डेब्यू के लिए मौनी रॉय को हमारी ओर से ढेर सारी बधाइयां। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक नागिन 3 की नागिन को भी मॉनी रॉय जितना ही प्यार देंगे!

पढ़ें – वॉर्डरोब रीअरेंज करने के लिए अपनाएं इन टीवी सेलेब्स के खास स्टाइल्स

08 Jan 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text