ब्राइडल मेकअप से जुड़े इन मिथकों पर कभी ना करें भरोसा- Myths about Bridal Makeup a Bride Should Know in Hindi
मिथक 1- अच्छी तस्वीरों के लिए आपको हैवी मेकअप कराना चाहिए
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस मौके के लिए तैयार हो रही हैं लेकिन मेकअप करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जरूरत के हिसाब से ही अपने चेहरे को कवर करें। यहां तक कि अपनी शादी के मौके पर भी आप मिनिमलिस्टिक लुक और शाइनी मेकअप ट्राई कर सकती हैं। या फिर आप चाहें तो हैवी मेकअप भी करवा सकती हैं। यहां आपको बता दें कि ऐसी बहुत सी सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने अपनी शादी के दिन सटल मेकअप कराया था और इससे उनकी तस्वीरों पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि, इस दौरान जरूरी है कि आप खुद पर भरोसा रखें।
मिथक 2- हल्के शेड के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें
ऐसी कई महिलाएं होती हैं, जो अपने स्किन टोन से हल्के शेड के फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। ये बात किसी तरह से भी सही नहीं लगती है कि आप अपने असली स्किन टोन को छिपाने के लिए मेकअप की कई सारी लेयर का इस्तेमाल करती हैं। इस वजह से आपको हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपकी स्किन टोन को मैच करें। हालांकि, अगर आप लाइट शेड लगाती हैं, तो उससे आपका चेहरा तस्वीरों में ऐशी और ग्रे दिखाई देगा। यहां तक कि आपकी गर्दन, हाथों और शरीर के बाकी हिस्सों का रंग अलग लगेगा।
मिथक 3- बोल्ड शेड आपके लुक को ऑड बनाएंगे
आजकल नो मेकअप लुक का ट्रेंड है और इस वजह से कई ब्राइड्स अपने शादी के दिन इसी तरह का लुक ट्राई करती हैं। वैसे तो अपने लुक को सटल रखना एक दम अच्छा है लेकिन यदि आपको बोल्ड शेड्स पसंद हैं तो आप अपने शादी के दिन अपना मेकअप बोल्ड भी रख सकती हैं। यहां तक कि जब आपका मेकअप आपके आउटफिट के कंट्रास्ट में होगा तो आपकी तस्वीरें और भी अच्छी लगेंगी। वैसे भी जब ये आपकी शादी का मौका है तो आपको अपनी पसंद की चीज करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। आखिरकार यह आपका खास दिन है।
मिथक 4- बोल्ड लिप और बोल्ड आई मेकअप बिल्कुल अच्छा कोम्बो नहीं है
लेकिन हम आपको सलाह देते हैं कि आपको बोल्ड आई और बोल्ड लिप लुक ट्राई करना चाहिए। यह कॉम्बिनेशन किसी भी आउटफिट के साथ बैलेंस बनाएं। हालांकि, जब आप अपनी शादी के लिए तैयार हो रही हों तो आप सही में लाइट लिप और आई मेकअप लुक में भी अच्छी लग सकती हैं। हालांकि, अगर आप शिमरी आईलिड्स रख रही हैं तो लिप्स को मैट ही रखें। इससे आपका लुक और फेशियल फीचर बेहतर और बैलेंस दिखाई देंगे।