किसी भी मनुष्य के लिए जितना जरूरी उसका स्वास्थ्य का ध्यान रखना होता है, उतना ही जरूरी खुद की त्वचा और बालों का ध्यान रखना भी होता है। या फिर कई अन्य तरीकों से अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए उन प्रोडक्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आपको अपने स्किनकेयर रूटीन (ब्यूटी रूटीन) में जरूर शामिल करना चाहिए। ये प्रोडक्ट्स ना केवल आपकी त्वचा को चमकदार बनाएंगे बल्कि साथ में आपकी स्किन को सॉफ्ट, जवां और ग्लोइंग भी बनाएंगे। तो चलिए बिना कोई देरी आपको MyGlamm के ग्लो स्किनकेयर प्रोडक्ट्स (MyGlamm Glow Skincare Products) के बारे में बताते हैं।
दरअसल, MyGlamm की इस ग्लो स्किनकेयर एडिशन को खासतौर से उन महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपनी स्किन के साथ कोम्प्रोमाइज करना बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं और अपनी स्किन का बहुत ही अच्छे से ध्यान रखती हैं। MyGlamm की इस ग्लो स्किनकेयर किट का इस्तेमाल आप रोजाना अपनी त्वचा की देखभाल के लिए कर सकती हैं।
Glow ब्यूटी बॉक्स में हैं ये प्रोडक्ट्स-
– MyGlamm ग्लो इरिडीसेंट ब्राइटनिंग शीट मास्क
– MyGlamm ग्लो इरिडीसेंट ब्राइटनिंग बॉडीलोशन
– MyGlamm वाइपआउट जर्म किलिंग बॉडी लोशन
– MyGlamm क्लीन ब्यूटी कोकोआ बटर लिप और चीक पेंसिल
अगर आप अपने चेहरे के साथ-साथ हाथों और पैरों की त्वचा को मुलायम, चमकदार, निखरी और सॉफ्ट रखना चाहती हैं तो ग्लो इरिडीसेंट ब्राइटनिंग बॉडी लोशन आपके लिए परफेक्ट है।
– आपको रोजाना दिन में दो बार इस बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
– इसे अपने हाथ पर लें और त्वचा के सभी हिस्सों पर लगाते वक्त तब तक मसाज करें, जब तक ये पूरी तरह से त्वचा में समा नहीं जाता।
केवल खूबसूरत दिखना ही नहीं बल्कि कीटाणुओं आदि को अपने आस-पास से दूर रखना भी बहुत ही जरूरी है और इस वजह से आपको वाइपआउट जर्म किलिंग बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
– अपने हाथ पर थोड़ा सा बॉडी लोशन लें और उसे पूरी बॉडी पर लगाएं।
– तब तक मसाज करें जब तक आपकी स्किन इसे सोख ना लें।