ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप
#MyStory: हमारी भाषा एक नहीं थी, लेकिन फिर भी …

#MyStory: हमारी भाषा एक नहीं थी, लेकिन फिर भी …

पिछले साल मेरी कम्पनी ने एक summit के लिए मुझे Moscow भेजा था। ऐसी ट्रिप्स कभी-कभार ही होती थी और इसके लिए मैं बहुत excited थी क्योंकि वैसे ये कभी मेरी holiday list में शामिल ना होती। मेरी वापसी की flight में एक दिन काफी था और मैंने इसका पूरा फायदा उठाने का मन बना लिया था। मैंने अपने फोन पर English-to-Russian app डाउनलोड कर ली थी और Wikipedia से देखने वाली जगहों का printout भी ले लिया था। मैं सुबह-सुबह निकल गई थी। शाम को , St. Basil’s Cathedral के पास करीब एक घंटा बिताने के बाद मैंने streets explore करने का सोचा। कुछ घंटे चलने के बाद मैंने एक सड़क के साथ वाले Bistro में डिनर करने का सोचा।Internal-love-lost-in-translation ये खचाखच भरा हुआ था और मैं ही वहां पर foreigner और अकेले खाने वाली थी। मैंने एक ड्रिंक ऑर्डर की और साथ की टेबल पर बैठे लड़कों ने मुझसे English में बातें करनी शुरु कर दी। वो ये सुनकर excited हो गए कि मैं Indian हूं और जैसा कि रिस्पॉन्स होना चाहिए था, उन्होंने “राज कपूर” और “अमिताभ बच्चन” का नाम लिया। वे काफी अच्छे और friendly लगे इसलिए मैंने उनके साथ बैठने का invitation accept कर लिया। एक लड़का जो मेरे सामने बैठा था, मेरा ध्यान सिर्फ उसी पर था- उसने piercings करवाई हुई थी, चमकती हुई हरे रंग की आंखे थी, बड़ी और मोहक सी मुस्कान थी। Introduction के दौरान मुझे पता चला कि उसे english नहीं आती थी। बाकी सब उसकी टांग खींच रहे थे…तो उसने Russian में कुछ कहा। उसकी आवाज़ बहुत अच्छी थी, और मुझे एक अजीब सा अहसास हुआ। मेरी love-life काफी बोरिंग थी या यूं कहें कि non-existent थी और मुझे लगता था कि मेरा “राडार” बिल्कुल खराब हो चुका है। उसके साथ एकदम से एक connection फील हुआ जिसके बारे में मैंने सिर्फ Mills & Boons की नॉवेल में ही पढ़ा था। मैं दूसरों के साथ बातें कर रही थी, पर जानती थी कि उसकी आंखे मुझ ही पर हैं। थोड़ी देर के बाद सब डांस करने के लिए उठे और मैंने ये कहते हुए मना कर दिया कि आज मैं बहुत चल चुकी हूं इसलिए थोड़ा आराम करना चाहती हूं। वो लड़का भी रुक गया- और उसके दोस्तों ने उसे कुछ कहकर छेड़ा भी। कुछ देर के बाद smiles एक्स्चेंज करने के बाद, मैंने app में टाईप किया, “तुम डांस क्यों नहीं कर रहे हो?” और उसे दिखाया। वो हंसा और इशारे से बताया कि वो एक बहुत बुरा डांसर है। अब हमारे बीच बात तो शुरु हो ही चुकी थी तो हम अगले 45 मिनट तक इशारों से बातें करते रहे और हंसते रहे। हमारी बातें तभी खत्म हुई जब बाकि सब टेबल पर वापिस आ गए। वो किसी एक के घर पर जाने का decide कर रहे थे और मुझे भी invite किया। मुझे वापिस जाना था, पर सच्चाई यहीं थी कि मैं किसी बिना जान-पहचान के किसी के भी घर नहीं जाना चाहती थी और ना ही कल की news में headlines बनना चाहती थी। मैंने उन सबको goodbye कहा, और वो लड़का मुझे रोड तक छोड़ने आया। उसने खुद की तरफ उंगली करते हुए steering wheel का इशारा किया, जिसका मतलब मैंने ये निकाला कि वो मुझे वापिस छोड़ने का पूछ रहा है। मेरे अंदर जो विनम्रता भरी हुई थी उसके कारण मैंने उसे मना कर दिया- जिसका बाद में मुझे काफी अफसोस हुआ। उसने smile किया और फोन का इशारा किया। मुझे पक्का नहीं था कि वो टैक्सी को बुलाने का पूछ रहा था या फिर ये कि क्या मेरे पास फोन है। मुझे नहीं पता कि मेरे चेहरे की confusion का उसने क्या मतलब निकाला, क्योंकि उसने smile किया, “दस्विदानिया” कहते हुए hug किया, मेरे गाल पर एक peck दिया और bistro में वापिस चला गया। एक टैक्सी मेरे पास आकर रुकी और मैं सोच में पड़ गई। तभी मुझे लगा कि क्या पता वो मुझसे मेरा नंबर मांग रहा हो क्योंकि वो मुझ में interested था। मैं उसे अपना नंबर देना चाहती थी! मैं उसे पसंद करती थी! पर वापिस जाकर clarify करने में शर्मिंदगी महसूस हो रही थी और मैं जानती भी नहीं थी कि ये doubt clear करुं भी तो कैसे। इस बात को काफी महीने हो चुके हैं और कभी उसका खयाल आता है तो बस एक ठंडी सांस लेकर रह जाती हूं। मैं जानती हूं कि हमारा साथ लम्बा ना होता क्योंकि हमारी भाषा एक नहीं थी और ना ही हम एक जगह पर रहते थे। पर फिर भी दिल के एक कोनें में यहीं सोचती हूं कि, ” क्या पता उस connection का कुछ मतलब था लेकिन वो बस translation में ही खो गया?” image : shutterstock ये भी पढ़ें : #MyStory: हमारा रिश्ता Perfect था लेकिन समय नहीं… ये भी पढ़ें : #MyStory: उसे खो कर मैंने खुद को वापस पाया…  

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT