मुकेश और नीता अंबानी की पावर और वो कितने अमीर है इसके बारे में लोगों को तब पता चला जब उन्होंने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का मुंबई में उद्घाटन किया था। इस खास मौके पर केवल बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के स्टार्स भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे और रेड कारपेट पर अपने लुक्स से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था। यहां आपको बता दें कि अंबानी अब 27 मंजिला, 570 फीट ऊंची और 400,000 स्क्वैयर फीट में फैले मैंशन एंटीलिया में रहते हैं, जो मुंबई में स्थित है।
हमने नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की लार्जन देन लाइफ वेडिंग्स की झलक तो देखी हैं लेकिन हमें शायद ही अंदाजा होगा कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी कैसे हुई थी और बता दें कि उस वक्त नीता अंबानी, नीता दलाल थीं और जब दोनों की शादी हुई थी तब उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में नहीं था।
दरअसल, दुनिया के सबसे रिच परिवारों में से एक मुकेश अंबानी और नीता दलाल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और बता दें कि दोनों ने 1984 में शादी की थी।
बता दें कि नीता अंबानी का जन्म गुजरात की एक मिडल क्लास फैमिली में हुआ था जो मुंबई में रहते थे। नीता दलाल के पिता का नाम रविंद्रभाई दलाल और माता का नाम पूर्णिमा दलाल है।
नीता अंबानी ने अपनी बैचलर की डिग्री कोमर्स में किसी थी और इसके बाद उन्होंने भरतनाट्यम सीखा था और वह प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर हैं।
नीता की पहली बार मुकेश अंबानी से मुलाकात तब हुई थी जब वह स्कूल में पढ़ाती थीं और बाद में उन्होंने शादी कर ली थी। इतना ही नहीं शादी के कुछ वक्त बाद तक भी उन्होंने टीचर का काम किया था।
जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता को एक डांस परफॉर्मेंस में देखा था और उन्होंने तब ही दोनों की शादी कराने के बारे में सोचा था।
इन तस्वीरों में साफ पता चल रहा है कि दोनों ने कितने सिंपल तरीके से शादी की थी और आज दोनों दुनिया के पावर कपल में से एक हैं।