मुंह के छाले में होने वाला दर्द बेहद असहनीय होता है और ये वहीं महसूस कर सकता है जिसे कभी मुंह में छाले हुए हों। इसकी समस्या अधिकतर गर्मियों में होती है। कुछ भी खाने-पीने से मुंह के छालों का दर्द और ज्यादा बढ़ जाता है साथ ही अजीब-सी झनझनाहट भी महसूस होने लगती है। यह एक आम समस्या है और अपने आप 1-2 हफ्तों में ठीक हो जाती है। लेकिन इस बीच छाले की वजह से होने वाले दर्द से बचने के लिए न जाने हम क्या नहीं करते हैं। जितने लोग उतनी सलाह दी जाती हैं, लेकिन कोई ये नहीं बताता कि मुंह के छालों से आराम कैसे मिल सकता है (muh ke chalo ka gharelu upay)। आपकी इसी समस्या का हल हम इस लेख के तौर पर आपके लिए लेकर आये हैं। यहां हम आपको मुंह में छाले होने के कारण, मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा (chhale ki dawai) से लेकर के मुंह के छाले के उपाय तक सब बातयेंगे, ताकि ये जानकारी आपके काम आ सके।
मुंह के छालों को कोल्ड सोर, अल्सर या तालू में होने वाला नासूर / घाव (canker sores) भी कहा जाता है। ये तरल पदार्थ से भरे छोटे-छोटे घाव या फफोले जैसे होते हैं, जो आमतौर में जीभ पर, होंठों पर व उसके आसपास या मुंह के अंदर गाल पर होते हैं। ये छोटे, गोल अल्सर जैसे होते हैं जो लाल, पीले या भूरे रंग के हो सकते हैं। मुंह के छाले एक तरह से संक्रामक वायरस के कारण होते हैं, जिसे हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस (एचएसवी) कहा जाता है। साथ ही छालों से निकलने वाले तरल के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकते हैं।
आमतौर पर मुंह के छाले को तीन वर्गों में बांटा जाता है, जोकि कुछ इस प्रकार हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में –
जीभ पर छाला, मुंह में सफेद छाले (muh me safed chale), मुंह में सफेद घाव या फिर मुंह के तालू में छाले हो गये हैं और इसका दर्द सहन नहीं हो रहा है तो ज्यादा परेशान मत हो। बस नीचे दिये गये इन तरीकों से मुंह के छाले के उपचार करें। ये मुंह में छाले ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। तो आइए जानते हैं मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपाय (mouth ulcer home remedies in hind) के बारे में –
जीभ के छाले मिटाने के उपाय के लिए फिटकरी सबसे सही है। इससे दर्द में तुरंत राहत मिल जाती है। फिटकरी को जीभ पर दिन में 2 बार लगाएं। इस बात को ध्यान में रखें कि फिटकरी लगााते समय आपको जलन हो सकती है। इसीलिए इसे लगाकर लार को नीचे टपकने दें।
अगर किसी को मुंह में छाला है तो उसे टमाटर का सूप या फिर कच्चा टमाटर जरूर खाना चाहिए। क्योंकि छालों के लिए टमाटर औषधि का काम करती है। यही नहीं टमाटर के रस को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से भी मुंह के छाले खत्म (muh ke chalo ka gharelu upay) हो जाते हैं।
मुंह में सफेद छाले या फिर जीभ के छालों में तुरंत आराम पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। ये दर्द वाली जगह को सुन्न कर देता है जिससे तुरंत आराम मिल जाता है। बस इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे छालों पर लगाएं।
नारियल के तेल का औषधीय गुण जीभ के छाले के उपचार में बहुत सहायक होता है। क्योंकि ये एक एंटीफंगल ऑयल होता है। इसमें जो एलिमेंट्स होते हैं वह मुंह के छालों को खत्म करते हैं। नारियल के तेल को रुई की सहायता जीभ पर छाले में लगाएं।
टी ट्री ऑयल बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या को कुछ समय में ही दूर कर देता है। कॉटन में थोड़ा सा टी ट्री ऑयल लेकर मुंह के छालों वाली जगह पर लगाएं। ऐसा दिन में 3-4 बार करें। कुछ ही दिनों में आपको मुंह के छालों से छुटकारा (muh ke chale kaise thik kare) मिल जाएगा।
पिपरमिंट का तेल मुंह के छाले से होने वाले दर्द (muh ke chale) को छूमंतर कर देता है और इसके लगातार उपयोग से छाले कम हो सकते हैं। दिन में 2-3 बार रूई को पिपरमिंट ऑइल में भिगोकर छाले पर लगाएं।
एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि एलोवेरा जेल में मौजूद बायोएक्टिव घटक एंटी-एचएसवी1 की तरह काम कर सकते हैं। इसीलिए आप घर एलोवेरा को मुंह के छाले के उपचार के तौर पर उपयोग में ला सकते हैं। बस इसके प्रभावित जगह पर फ्रेश एलवोरे जल लगाएं।
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से ये मुंह के छाले ठीक करने में फायदेमंद है। हल्दी में पानी मिक्स कर पेस्ट के रूप में तैयार कर लें और इसे छालों पर लगाएं। 10 से 12 मिनट बाद पानी से कुल्ला कर लें। तुरंत आराम मिलेगा। अगर इसमें ताजी हल्दी की गांठ का इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
तुलसी में एंटी-इंफ्लामेट्री, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। दिन में कम से कम दो बार चार- पांच पत्ते तुलसी के खाने से मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं और साथ छालों की वजह से होने वाले दर्द में भी आराम मिलता है।
जब जीभ पर छाले होते हैं तो ये मुंह के छालों से भी ज्यादा दर्दनाक होते हैं और पूरे समय अखरते रहते हैं। बार-बार दांत लग जाने से इनकी स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। वैसे जीभ के छाले ठीक करने का घरेलू उपाय (mouth ulcer home remedies in hindi) बेहद कारगर साबित होते हैं। इन्हें अपना कर आप जीभ के छालों से तुरंत आराम पा सकते हैं। तो चलिए इन नुस्खों के बारे में जानते हैं –
अगर आप मुंह के छाले की होम्योपैथिक दवा का नाम (chhale ki dawai) का नाम खोज रहे हैं तो आप सही जगह हैं। आमतौर पर मुंह के छालों के लिए नाइट्रिक एसिड दवा जाती है। वहीं बोरेक्स, मर्कसोल, हीपरसल्फ, नाइट्रिक एसिड, ल्यूकेरिया, सल्फर युक्त कुछ प्रमुख दवाएं भी मुंह के छालों को ठीक करने के लिए जाती हैं।
मुंह के छाले की समस्या को ठीक करने के लिए ज्यादातर डॉक्टर इन मरीजों को बीकासूल (Becosules), रीनेफॉल (rinifol), ऑटोरेक्स (Otorex), न्यूरोबियन फोर्ट (Neurobion Forte) आदि दवाएं लिखते हैं। साथ में पने रिलिफ के तौर पर ओरासेप जेल (orasep gel) दिन में 3 बार लगाने की सलाह देते हैं।
मुंह के छाले की देसी दवा (muh me chale ka ilaj)के तौर पर मुलेठी, त्रिफला का चूर्ण और शहद का इस्तेमाल किया जाता है। मुंह के छाले की पतंजलि की दवा कोई नहीं आती है। लेकिन इस समस्या से दूर रहने के लिए नियमित तौर पर आंवले और एलोवेरा जूस पीने और दिव्य सुजलम का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
बार-बार मुंह में छाले पड़ने के कई कारण हो सकते हैं। वैसे आमतौर पर पेट की बीमारी या पेट में गर्मी होने के कारण भी मुंह में छाले हो जाते हैं।
वैसे मुंह का छाला 1 से 2 हफ्ते के अंदर ही ठीक होने लगता है। अधिकतम तीन सप्ताह तक समय ले सकता है। अगर इससे ज्यादा समय लग रहा है मुंह के छाले ठीक होने में तो ये चिंता का विषय हो सकता है।
मुंह में सफेद छालों का ज्यादा समय तक रहना और उनमें घाव होना ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
आमतौर पर रात भर में मुंह का छाला ठीक करना संभव नहीं है। लेकिन फिटकरी और गर्म पानी के कुल्ले से इसे बढ़ने से रोका जा सकता है।
मुंह में छाले होने पर तीखा, मीठा और गर्म चीजें नहीं खानी चाहिए। इससे मुंह के छालों का दर्द और भी ज्यादा बढ़ सकता है।
जीभ पर छाले को ठीक करने के लिए उस पर ओरल सोर रिलिवर ट्यूब लगा सकते हैं। वहीं जीभ के छाले ठीक करने का घरेलू उपाय करना है तो देसी घी को इस्तेमाल करें। जल्द ही आराम मिलता है।
ये भी पढ़ें-