ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग शुरू की जा चुकी है। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म की फीमेल लीड स्टार के नाम की घोषणा नहीं की है।
ऋतिक के साथ होगा डेब्यू
बॉलीवुड गलियारों की मानें तो ‘सुपर 30’ में छोटे पर्दे की हिट स्टार मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। खबर आ रही है कि मृणाल इस फिल्म में ऋतिक रोशन यानी कि ‘सुपर 30’ कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक आनंद कुमार की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म से जुड़े किसी भी सदस्य ने अभी इस खबर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं दी है मगर सेट से कुछ तस्वीरें जारी हुई हैं, जिनमें ऋतिक और मृणाल को साथ में फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है।
बनारस की दिखेगी झलक
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, मृणाल ठाकुर ‘सुपर 30’ की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। फिल्म का पहला सीन वाराणसी में गंगा तट पर फिल्माया गया है। उस सीन के बाद ऋतिक और मृणाल का एक सीन रामनगर किले में भी फिल्माया गया था। अभी तक अनुमान लगाया जा रहा है कि रामनगर किले के ही एक हिस्से को कोचिंग सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है। ‘सुपर 30’ गणित के शिक्षक आनंद कुमार पर आधारित है, जो आर्थिक रूप से कमजोर 30 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। फिल्म में ऋतिक अपने लुक में जंच रहे हैं।
बॉलीवुड में भी छाएगा जलवा
मृणाल ठाकुर को जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में इस शो का 1000 वां एपिसोड प्रसारित हुआ था, जिसकी सक्सेस पार्टी में मृणाल भी नजर आई थीं। वे एक डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में अपने डांस का जलवा भी दिखा चुकी हैं। पहले ‘सुपर 30’ के लिए सारा खान का नाम सामने आ रहा था पर अब उन खबरों पर विराम लग चुका है। उम्मीद की जा सकती है कि दर्शक छोटे पर्दे की ही तरह बड़े पर्दे पर भी मृणाल को उतना ही पसंद करेंगे।
ऑल द बेस्ट मृणाल! बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ आपकी जोड़ी को देखने के लिए हम भी काफी उत्साहित हैं।