ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने नोरा फतेही की शो में की ‘बेइज्जती’, गुस्से में डांसर ने छोड़ा सेट

Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने नोरा फतेही की शो में की ‘बेइज्जती’, गुस्से में डांसर ने छोड़ा सेट

Moving In with Malaika के नए हफ्ते का प्रोमो सामने आ गया है। दरअसल, इस हफ्ते के मूविंग इन विद मलाइका के एपिसोड में फिल्ममेकर करण जौहर उनसे कुछ सवाल-जवाब करेंगे और साथ ही नोरा फतेही भी नजर आएंगी। प्रोमो में सबसे पहले करण जौहर, मलाइका अरोड़ा को अपने कॉफी विद करण स्टाइल में ग्रिल करते हैं और कुछ सवालों के जवाब देने से मलाइका खुद भी मना कर देती हैं।

प्रोमो में करण जौहर ने मलाइका से पूछा कि जब तुम्हारी a** डिस्कशन का बड़ा मुद्दा हो तो कैसा लगता है? फिलहाल आपका थर्स्ट ट्रैप कौन है? आप शादी कब कर रही हैं? हालांकि, वह मजाक में इन सभी सवालों का जवाव देने से मना कर देती हैं। वह कहती हैं, ”यह मेरा काउच है और यह तो तुम्हारा काउच भी नहीं है।”

इसके बाद वह नोरा फतेही से एक ब्रेनस्ट्रॉर्मिंग सेशन के लिए मिलती हैं और वह नोरा के बारे में अपने खयाल बताती हैं और कहती हैं, ”मैंने उनके साथ कई बार काम किया है लेकिन मुझे लगता है कि वह ब्लॉ होट, ब्लॉ कोल्ड जैसी इंसान हैं”। इस दौरान कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस से मिलती हैं और वो दोनों को साथ में छइया-छइया पर डांस करते हैं। हालांकि, नोरा उनसे थोड़ा अपसेट हो जाती हैं और कहती हैं, ”आपको पता है मुझे खुद को वैल्यू देना भी जरूरी है”। और इसके बाद वह वहां से चली जाती हैं और टेरेंस उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।

कई लोगों को ये थोड़ा फेक लगा। एक ने लिखा, ”लेकिन हमें स्क्रिप्टिड चीजें मत दिखाओ। इसे असली रखो! हालांकि, दो खूबसूरत और हॉट महिलाएं कभी भी अच्छे टर्म पर नहीं रह सकती हैं। वहां हमेशा जेलसी फैक्टर होता है।” एक अन्य ने लिखा, ”अच्छी ऑवरएक्टिंग है।” वहीं तीसरे ने लिखा, ”यह बहुत स्क्रिप्टिड और फेक है।”

ADVERTISEMENT

बता दें कि मूविंग इन विद मलाइका पिछले हफ्ते सोमवार से ही डिजनी+ होटस्टार पर आना शुरू हुआ है। पिछले हफ्ते मलाइका फारहा खान से मिली थीं और उन्होंने अपने कार एक्सिडेंट के बारे में बात करती हैं, अर्बाज खान से अपने अलग होने के बारे में बात करती हैं और साथ ही अर्जुन कपूर से अपने रिलेशनशिप की बात करती हैं। इतना ही नहीं वह स्टैंडअप कॉमेडी में अपना हाथ आजमाती हैं और बहन अमृता अरोड़ा का भी मजाक उड़ाती हैं।

अपने इस शो के बारे में एक न्यूज डेली से बात करते हुए मलाइका ने कहा था, ”मैं चाहती हूं कि मेरा शो एस्पिरेशनल है। यह कोई चीप फीडिंग फॉडर नहीं है और यह गॉसिपी भी नहीं है। मैं केवल उन चीजों के बारे में बात करना चाहती हूं जिनके बारे में ऐसे बात नहीं पाती हूं। लोगों को लगता है कि मैं डीवा हूं लेकिन मेरी एक अन्य साइड भी है जो इससे अलग है।”

12 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT