ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
इन टॉप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शेयर की अपनी मां के साथ तस्वीरें और क्यूट मैसेज

इन टॉप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शेयर की अपनी मां के साथ तस्वीरें और क्यूट मैसेज

मां के नाम साल का एक दिन यानि मदर्स डे तो गुजर गया है लेकिन मां की अहमियत सिर्फ इस एक दिन  की मोहताज नहीं होती। मां हर किसी का पूरा जहां होती है। मदर्स डे तो सिर्फ मां की इस अहमियत को याद करने का एक मौका है। जिनकी मां उनके पास नहीं होतीं वो उनको याद कर लेते हैं और जिनकी मां पास होती हैं, वो उन्हें जी भरकर प्यार कर लेते हैं। इस बार मदर्स डे के मौके पर हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपनी- अपनी मां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर अपने जीवन में उनकी अहमियत बयान की है। आइये देखें इन सेलिब्रिटीज की मां को और जानें उनके जीवन में मां की अहमियत क्या है।

ऐश्वर्या राय बच्चन

aishwarya roy - mom and daughter

ऐश्वर्या हालांकि  आजकल कांस में हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने मदर्स डे पर अपनी बेटी और मां के साथ यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वो उनकी जिंदगी की हर धड़कन में बसी हैं और वही उन्हें कम्प्लीट करती हैं।

सोनम कपूर

Sonam kapoor mom sunita

ADVERTISEMENT

नवविवाहिता सोनम कपूर ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह उस महिला के लिए जिसने मुझे सबकुछ सिखाया- कंपैशन, पैशन और स्टाइल। लव यू मामा ! हैप्पी मदर्स डे!

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka chopra and mom

प्रियंका चोपड़ा ने यह तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मॉम मधुमालती को प्यार भेजा है और हैप्पी मदर्स डे कहा है।

अनुष्का शर्मा

Anushka and mom

ADVERTISEMENT

पिछले दिनों क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी करके मीडिया की सुर्खियों में छाई अनुष्का शर्मा ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर करके लिखा है कि वह अपने प्रोफेशन में जो भी कुछ बन पाई हैं वह अपनी मां के मोटिवेशन और सपोर्ट की वजह से ही है। उन्होंने अपनी मां को हैप्पी मदर्स डे की बधाई दी है।

कैटरीना कैफ

Katrina kaif and mom

बॉलीवुड की नामी अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपनी मॉम को हैप्पी मदर्स डे कहते हुए कहा है कि वो पॉजिटीविटी, सेल्फलेसनेस और जेनरोसिटी यानि सकारात्मकता और दयालुता की मिसाल हैं।

आलिया भट्ट

Alia bhatt and soni Rajdan

ADVERTISEMENT

यह तो आप भी जानते ही होंगे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस की मॉम यानि सोनी राजदान भी  एक एक्ट्रेस ही हैं। आलिया ने अपनी मॉम को ब्यूटीफुल मॉमी लिखते हुए कहा है कि आज का दिन तुम्हारा है और हर दिन तुम्हारा है।

नेहा धूपिया

सभी जानते हैं कि सोनम कपूर की शादी के अगले ही दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी शादी कर ली थी। लगता है कि शादी के बाद अपनी मां पर कुछ ज्यादा ही प्यार उमड़ता है। नेहा धूपिया ने ये तस्वलीर शेयर करते हुए लिखा है कि अब उनके पास दो अमेजिंग मम्मी हो गई हैं। उन्होंने सभी सुपर मॉम्स को हैप्पी मदर्स डे कहा है।

सोनाक्षी सिन्हा

sonakshi sinha and mom

बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मां पूनम सिन्हा को हैप्पी मदर्स डे की बधाई देते हुए कहा है कि वो उनका पहला प्यार हैं, पहली दोस्त हैं और पहली रोल मॉडल हैं। वो उन्हें मिस कर रही हैं और वापस आकर उन्हें परेशान करना चाहती हैं।

ADVERTISEMENT

कृति सेनन

Kriti senan and mom

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपनी सबसे प्रिटी मॉम गीता सेनन को हैप्पी मदर्स डे बोला है और कहा है कि वो उनसे बहुत- बहुत प्यार करती हैं और उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल देखना चाहती हैं।

उर्वशी रौतेला

Urvashi rautela and mom

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी मां के साथ यह खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि उनकी जिंदगी अपनी मां के चेहरे को देखते हुए जागने और प्यार करने के साथ शुरू हुई है। उन्होंने उन्हें यह कहते हुए मदर्स डे की बधाई दी है कि वही उनकी सबकुछ हैं।

ADVERTISEMENT

अदिति राव हैदरी

Aditi rao haidari

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का इस बारे में कहना है कि दुनिया में एंजेल भी होते हैं और मैजिक भी। वह अपनी मां को हैप्पी मदर्स डे कहते हुए कहती हैं कि उनकी मां बेस्ट और उनकी पर्सनल एंजेल हैं।

सारा अली खान

Amrita singh - saara ali khan

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपनी मॉम पूर्व अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वो अपनी मां की सिर्फ परछाई हैं और उनके जैसा बनने की कोशिश कर रही हैं।

ADVERTISEMENT

जाह्नवी कपूर

Sridevi and janhavi

बोनी कपूर की बेटी और बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही जाह्नवी कपूर ने अपनी दिवंगत मां बॉ़लीवुड स्टार श्रीदेवी को याद करते हुए अपने बचपन का यह फोटो शेयर किया है और लिखा है कि वो उन्हें बहुत प्यार करती हैं।

रवीना टंडन

Raveena and mom

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने मदर्स डे को स्पेशल डे कहते हुए कहा है कि यह दिन उनकी मां का जन्मदिन भी है, इसलिए यह दिन दोगुना स्पेशल है। अपनी मां को सबसे स्ट्रॉन्ग और बहादुर बताते हुए उन्होंने सभी मॉम्स को मदर्स डे की बधाई दी है।

ADVERTISEMENT

इन्हें भी देखें –

14 May 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT