बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जब से इंड्रस्टी में कदम रखा है तब से लेकर आजतक वो हर समय किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपनी एक्टिंग स्किल के लिए तो कभी अपने कोस्टार के साथ इश्क के चर्चों को लेकर। केदारनाथ मूवी से अपना डेब्यू करने वाली सारा आज फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। बात सारा की निजी जिंदगी की करें तो वो अपनी मां अमृता सिंह के काफी करीब है। सोशल मीडिया पर वो अपनी मां के साथ कई बार तस्वीरें और पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिसमें उन दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आती है। वो अक्सर अपनी मां अमृता के साथ ट्रिप पर जाती रहती है।
हाल ही में मीडिया को दिये गये एक इंटरव्यू में सारा ने खुद बताया है कि, उनकी मां अमृता ही उनकी सबसे अच्छी दोस्त है। इंटरव्यू दौरान सारा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें डेटिंग से जुड़ी सलाह भी दी है। इसके साथ ही सारा ने ये भी कहा है कि, “मुझे लगता है कि एक बात जो मेरे दोस्त, मेरी मां और मेरे करीबी लोग हमेशा कहते हैं कि आप जो है वैसे ही रहिए।”

सारा ने मां से सीख लेते हुआ कहा कि, “हमें किसी रिश्ते में रहते हुए दूसरे के लिए खुद को नहीं बदलना चाहिए। ऐसे में आप दयालु होना, दूसरों की परवाह करना, जिस तरह से आप चाहते है वैसे ही रहिए। मगर किसी के लिए अपनी इन बातों व आदतों को बदल लेना या चुप रहना ठीक नहीं है।”
सारा ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें अच्छी डेटिंग सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर आप भी किसी रिलेशनशिप में है तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको रिश्ते में पार्टनर के साथ खुद की खुशी का भी ध्यान रखना चाहिए। ताकि आप आपका रिलेशनशिप अच्छे से चल सके।

कुछ समय पहले सारा अली खान का नाम उनकी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ के असिस्टेंट डायरेक्टर जेहन हांडा (Jehan Handa) के साथ जोड़ा जा रहा था। दोनों की साथ में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी वायरल हुईं। हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी के भी साथ अपने रिश्ते पर आधिकारिक तौर पुष्टि नहीं की है।

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में उन्हें अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष के साथ देखा जाने वाला है। इसके अलावा सारा अपनी अगली फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में वे विक्की कौशल के साथ काम कर रही है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स