मूड ऑफ कुछ और नहीं बल्कि एक उदास मन की स्थिति है। इस एक पल में ऐसा लगता है, जैसे हमारे साथ सब कुछ गलत हो रहा है। मूड खराब होने के कई कारण होते हैं। जब कोई आपका दिल तोड़ देता है, तो मूड ऑफ हो जाता है, नौकरी चली जाती है मूड ऑफ हो जाता है। इसके अलावा और भी कई वजह होती हैं, जब मूड बिना बात के खराब हो जाता है। हम यहां आपके लिए मूड ऑफ स्टेटस (mood off status in hindi) लेकर आये हैं, जो आपके खराब मूड में काफी साथ देंगे। मूव ऑन कोट्स
मूड ऑफ स्टेटस इन हिंदी | Mood Off Hindi Status
अगर आप मूड ऑफ डीपी रखने के लिए मूड ऑफ स्टेटस (mood off hindi status) चाहते हैं तो फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर भी डीपी के रूप में यहां दिए हुए कुछ (status on sad mood in hindi) जरूर रखें। आप इन्हें अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और उनके रिश्तेदार के साथ भी साझा कर सकते हैं।
1- एक अजीब सा मंजर नज़र आता है।
हर एक आंसू समंदर नज़र आता हैं।
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना।
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं।
2- पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए
3- बहुत उदास हूं मैं
किसी से बात करने का मन तक नहीं,
ये DP बस ये बताने के लिए है
की आज खुश नहीं हूं मैं!
4- जब भी मेरा मूड ऑफ होता है,
वो पल में मुझे हंसाती है
न जाने कैसे वो मेरा हाल-ए-दिल,
बिना बोले समझ जाती है।
5- अफसोस होता हैं उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता हैं
6- हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो.
7- ये मूड भी ऐसे ऑफ होता है
जैसे बिना बैटरी के मोबाइल
स्विच ऑफ होता है।
8- भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये,
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमें।
लेटेस्ट मूड ऑफ कोट्स | Mood Off Quotes in Hindi
आज किसी भी कारण से हमारा मूड खराब हो सकता है। ये कारण प्यार में असफलता, प्यार में ब्रेकअप, नौकरी में असफलता, बेरोजगारी, व्यापार में असफलता आदि कारण हो सकते हैं। यह कारण किसी भी व्यक्ति के जीवन में मूड ऑफ की स्थिति पैदा करते हैं। अगर हमारे जीवन में कुछ दुख है, तो दर्द भरे गीत सुकून के लिए अच्छे होते हैं। मगर उतना ही सुकून mood off quotes in hindi भी देते हैं।
1- कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है।
2- नजरे बिछाकर मै तुम्हें यूं हीं देखती रहूं,
जो दर्द छुपा रहे हो वो मै सहती रहूं।
3- बदला हुआ वक़्त है,
ज़ालिम ज़माना है
यहां मतलबी रिश्ते हैं
क्या करे फिर भी निभाना है।
4- हमारी आदत नहीं दिल दुखाने की,
हम तो हमेशा प्यार से पेश आते हैं
बदले हुए अंदाज़ तो आपके है,
जो बिना बात किए चले जाते हैं।
5- एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूं।
6- जो नसीब में नहीं होता वो रोने से भी नहीं मिलता,
कभी कभी दिल चाहता हैं, कि दिल अब कुछ भी ना चाहे।
7- महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत ना समझ लेना.
8- पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती।
मूड ऑफ स्टेटस हिंदी में | Status on Sad Mood in Hindi
दुख जीवन का एक हिस्सा है, जो खुशी की तरह आता-जाता रहता है। मगर अपने पीछे छोड़ जाता है, तो बस खामोशी और खराब मूड। दुख का समय थोड़ा लंबा होता है, यही वजह है कि हमारा मूड भी लंबे समय तक ऑफ रहता है। ऐसे में अगर कुछ अच्छा लगता है, तो वो है अकेलापन। इस अकेलेपन को बांटने का काम करते हैं, mood off स्टेटस। हम यहां आपके लिए कुछ मूड ऑफ स्टेटस (mood off status in hindi) लेकर आये हैं।
1- मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो,
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने
2- मेरी फ़ितरत में नहीं
कि अपना गम बयां करूं,
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूं
तो महसूस कर तकलीफ मेरी।
3- उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
मेरी दिल की किताब को
अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो,
कहीं आप की याद, तो कहीं आप मिलेंगे.
4- ताज्जुब न कीजिएगा गर कोई दुश्मन भी,
आपकी खैरियत पूछ जाए.
ये वो दौर है जहां,
हर मुलाकात में मकसद छुपे होते हैं.
5- बात करनी थी बात क्या करे,
दर्द से दो दो हाथ कौन करे,
हम सितारे तुम्हें बुलाते हैं,
चांद ना हो तो रात कौन करे।
6- हंसकर कबूल क्या कर लीं सजाएं मैंने
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का।
7- कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ये खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यु घुट घुट के जिने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी ना जागू मुझे ऐसी नींद सुला दो,
8- अभी से क्यों छलक आये
तुम्हारी आंख में आंसू.
अभी तो छेड़ी ही कहा है
दर्द-ए-दिल की दास्तान हमने।
अगर आपको यहां दी गई मूड ऑफ स्टेटस (mood off status in hindi) पसंद आए तो उन्हें अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़ें –
यहां पढ़ें बेस्ट ट्रेवल कोट्स, स्टेटस और मुसाफिर शायरी
Breakup ke Baad Kisi ko Kaise Bhule
Top Attitude Status in Hindi