मॉनसून में ट्रेवल कर पाना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है, क्या आपको भी ऐसा ही लगता है? लेकिन ये काफी लुभावना भी होता है क्योंकि जब आप गर्म-गर्म चाय पीते हैं और खूबसूरत हरी पत्तियां देखते हैं तो कितना अच्छा लगता है। हैना? बारिशों के मौसम में ट्रेवल करना बहुत ही अच्छा होता है लेकिन साथ ही इसमें काफी चैलेंज भी होते हैं। यदि आप भी बारिशों के मौसम का मजा लेना चाहते हैं तो आपके पास भी ये चीजें जरूर होनी चाहिए।
इस वजह से हम आपके लिए कुछ ऐसी जरूरी चीजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आपको मॉनसून के दौरान जरूर अपने साथ रखना चाहिए।
मॉनसून फ्रेंडली फुटवियर
बिना सही फुटवियर के आपकी मॉनसून पैकिंग अधूरी है। इस वजह से ऐसे फुटवियर बिल्कुल पैक ना करें, जो काफी फैंसी या फिर स्लिपरी हों क्योंकि ये बारिशों में आपका मजा खराब कर देंगे। अपने महंगे जूतों का दिखावा करने के लिए ये मौसम अच्छा नहीं है और साथ ही इस मौसम में आपके पैर अधिक गंदे होते हैं और मिट्टी से जूते खराब हो जाते हैं। इस वजह से बारिशों में हमेशा बूट्स और गमबूट्स पहनें। आप चाहें तो अपने फ्लिप फ्लॉप रख सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि वो स्लिपरी ना हों।
वॉटर प्रूफ बैग
मॉनसून में अपना सामान्य बैग कैरी करना आपके लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है। आपका सामान्य बैग अचानक होने वाली बारिश में गीला हो सकता है। इस वजह से हमेशा वॉटरप्रूफ बैग रखें, जिसमें काफी सारी पॉकेट्स हों। इस तरह के बैग का मैटीरियल ड्यूरेबल होता है और बारिशों के लिए अच्छा होता है। अधिक पॉकेट्स का मतलब है कि आप अपने बैग में अधिक जरूरी चीजें रख सकते हैं।
मच्छर भगाने वाला
मॉनसून के मौसम में कई लोग ट्रेकिंग पर जाना पसंद करते हैं। इस दौरान एक सबसे बड़ा रिस्क मच्छर होते हैं। इस वजह से अपने बैग में मच्छर भगाने वाला जरूर रखें और साथ ही बैंडेज, स्किन क्रीम और पेन किलर आदि भी रखें।
वॉटरप्रूफ/ सिलिकॉन मोबाइल केस
क्या आप अपनी जिंदगी बिना मोबाइल फोन के इमैजिन कर सकते हैं? नहीं ना क्योंकि आपका मोबाइल फोन आपके लिए बहुत ही जरूरी है लेकिन बारिशों में फोन को बचा पाना मुश्किल होता है। इस वजह से सिलिकॉन केस आपके मोबाइल के लिए बेस्ट है।
ब्यूटी एसेंशियल
बारिशों में भीगने के बाद अपने बालों को सुखा पाना बहुत ही मुश्किल होता है और इससे आपको जुकाम हो सकता है। इस वजह से हमेशा अपने पास हेयरड्रायर रखें। अपने बालों को सुखा कर रखें ताकि आपकी तबियत खराब ना हो। साथ ही यदि आपको मेकअप करना पसंद है तो आप वॉटरप्रूफ मेकअप रख सकते हैं।
इसके अलावा लाइटवेट, पानी जल्दी सोखने वाले और मॉनसून फ्रेंडली कपड़े रखें। कॉटन या फिर सिंथेटिक कपड़े इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।