मॉनसून यानी बारिश का मौसम आते ही मन खुश हो जाता है। यह ऐसा मौसम है, जब न तो गर्मी सताती है और न ही ठंड कंपाती है। यही वजह है कि मानसून ज्यादातर लोगों का पसंदीदा मौसम होता है। बारिश में भीगने का अलग ही मजा होता है। थोड़ी सी देर के लिए जैसे हम वापस बच्चे बन जाते हैं और बारिश के पानी का जम कर लुत्फ उठाते हैं। दिल को खुशी पंहुचाने के लिए ये काफी है लेकिन क्या आप जानते हैं मॉनसून में हमारे बाल सबसे ज्यादा झड़ते हैं। जी हां, बारिश के इस मौसम में हर किसी को बाल झड़ने की समस्या से झूझना पड़ता है। दरअसल, बारिश का मौसम अपने साथ उमस और नमी लेकर आता है, जिससे बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। इसीलिए बारिश के मौसम में बालों का थोड़ा ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। हम आपके लिए यहां कुछ Monsoon Hair Fall Tips लेकर आए हैं, जो बारिश के मौसम में बालों का झड़ना रोकने में मदद करेंगे।
हम जानते हैं कि आपको बारिश के पानी में भीगना काफी पसंद है। अगर नहीं भी पसंद है तो कभी ऐसी मजबूरी पड़ जाती है कि हम बारिश में भीग जाते हैं। कभी छाता पास नहीं होता तो कभी सिर छुपाने के लिए कोई अच्छी जगह नहीं मिल पाती। ऐसे में हमारे साथ-साथ बालों का भीगना भी वाजिब है। अगर आपके बाल बारिश में भीग गए हैं तो उसके तुरंत बाद बालों पर शैंपू करना न भूलें। क्योंकि बारिश के पानी में केमिकल और कार्बन होता है, जो बालों को नुकसान पहुंचाता है और इससे बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। कोशिश करें की बारिश में बाहर निकलते समय आपके बाल कवर हों। अगर नहीं तो घर आकर तुरंत उन्हें माइल्ड शैंपू से धो लें।
हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल कम करें
बारिश के मौसम में हीट स्टाइलिंग टूल्स जैसे स्ट्रेटनर, हेयर ड्रायर या फिर कर्लर का इस्तेमाल बालों पर कम ही करना चाहिए। क्योंकि मौसम में नमी के कारण वैसे भी बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं ऐसे में हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल आपके बालों को और भी ज्यादा कमजोर बना सकता है। इसके अलावा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स भी बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए मॉनसून के दौरान इनका इस्तेमाल करने से भी बचें।
बालों पर तेल मालिश करें
बालों पर तेल मालिश करने की सलाह हेयर एक्सपर्ट्स के साथ घर के बड़े-बुजुर्ग भी देते हैं। बारिश के मौसम में कोशिश करें कि बालों पर हॉट ऑयल मसाज यानि गर्म तेल की मालिश ही करें। गर्म तेल की मालिश करने से बालों झड़ने की समस्या कम होती है। इसके अलावा तेल को गर्म करने से यह थोड़ा पतला हो जाता है, स्कैल्प पर बेहतर तरीके से समा जाता है। इसके अलावा, तेल के अत्यधिक हाइड्रेटिंग गुण सूखे बालों को मॉइश्चराइज़ करने में मदद करते हैं जिससे बालों के टूटने और गिरने की संभावना कम हो जाती है।
गीले बालों पर कंघी न करें
ADVERTISEMENT
अगर बारिश में बाल भीग गए हैं तो उनमें कंघी करने की गलती कभी न करें। इससे बाल और भी ज्यादा कमजोर होकर टूटने लगेंगे। वैसे भी गीले बालों पर कंघी न करने की सलाह तो हेयर एक्सपर्ट भी देते हैं। बालों को खुली हवा में ही सूखने दें। इस दौरान बालों को सुखाने के लिए उनपर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कतई न करें।
गीले बालों को बांधकर न रखें
जिन लोगों के बाल लंबे होते हैं, वे अक्सर बारिश में बाल भीग जाने के बाद उन्हें बांध लेते हैं। ऐसा कभी न करें, इससे बाल और भी ज्यादा टूटेंगे। क्योंकि बालों को बांध लेने से स्कैल्प सही ढंग से सूख नहीं पाती इस वजह से जब आप बालों को खोलती हैं तो वे और भी ज्यादा झड़ते हैं। गीले बालों को खोलकर रखें। उन्हें जुड़े या फिर क्लचर में न बाधें।