फिल्म आदिपुरुष 16 जून को पूरे देश में रिलीज हो गई है। दिलचस्प बात तो ये रही कि पहले ही शो में ‘बजरंग बली’ सीधे इस फिल्म को देखने पहुंचे। थियेटर में ‘बजरंग बली’ देखने के बाद दर्शक तालियां बजाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो एक सिनेमाघर का है। इसमें जब फिल्म चल रही होती है तो एक बंदर अचानक खिड़की से झांकने लगता है। तभी कोई इस बंदर पर मोबाइल से रोशनी डालता है। इस बंदर पर रोशनी पड़ने के बाद इस तस्वीर को थिएटर में हर कोई देखता है। इसके बाद सभी दर्शक तालियां बजाते हैं और जय श्री राम-जय श्री राम के नारे लगाते हैं।
हनुमान और श्रीराम पर बनी फिल्म में दर्शकों को असली बजरंगबली नजर आ जाने से ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है और कई लोगों ने इस पर कमेंट कर रहे हैं और चमत्कार मान रहे हैं।
हर थियेटर में हनुमान जी की एक सीट हुई बुक
फिल्म मेकर्स ने घोषणा की थी कि स्क्रीनिंग के दौरान हर सिनेमाघरों में एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रखी जाएगी। एक सीट खाली रखने की घोषणा वास्तव में भगवान हनुमान के प्रति समर्पण भाव है।
दरअसल, लोगों की आस्था है कि जब भी कहीं रामायण पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान स्वयं प्रकट होते हैं। फिल्म मेकर्स ने भी अपने फैसले के लिए यही कारण बताया है। फिल्म मेकर्स ने कहा था कि यह हमारा भी विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए हर थिएटर में जहां प्रभास की राम-अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ प्रदर्शित की जाएगी, वहां एक सीट विशेष रूप से हनुमान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी।’
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स