ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
OMG! ‘आदिपुरुष’ मूवी देखने थियेटर में पहुंचे खुद हनुमान जी, वायरल हुई वीडियो

OMG! ‘आदिपुरुष’ मूवी देखने थियेटर में पहुंचे खुद हनुमान जी, वायरल हुई वीडियो

फिल्म आदिपुरुष 16 जून को पूरे देश में रिलीज हो गई है। दिलचस्प बात तो ये रही कि पहले ही शो में ‘बजरंग बली’ सीधे इस फिल्म को देखने पहुंचे। थियेटर में ‘बजरंग बली’ देखने के बाद दर्शक तालियां बजाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

आपको बता दें कि वायरल वीडियो एक सिनेमाघर का है। इसमें जब फिल्म चल रही होती है तो एक बंदर अचानक खिड़की से झांकने लगता है। तभी कोई इस बंदर पर मोबाइल से रोशनी डालता है। इस बंदर पर रोशनी पड़ने के बाद इस तस्वीर को थिएटर में हर कोई देखता है। इसके बाद सभी दर्शक तालियां बजाते हैं और जय श्री राम-जय श्री राम के नारे लगाते हैं।

हनुमान और श्रीराम पर बनी फिल्म में दर्शकों को असली बजरंगबली नजर आ जाने से ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है और कई लोगों ने इस पर कमेंट कर रहे हैं और चमत्कार मान रहे हैं।

हर थियेटर में हनुमान जी की एक सीट हुई बुक

फिल्म मेकर्स ने घोषणा की थी कि स्क्रीनिंग के दौरान हर सिनेमाघरों में एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रखी जाएगी। एक सीट खाली रखने की घोषणा वास्तव में भगवान हनुमान के प्रति समर्पण भाव है। 

ADVERTISEMENT

दरअसल, लोगों की आस्था है कि जब भी कहीं रामायण पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान स्वयं प्रकट होते हैं। फिल्म मेकर्स ने भी अपने फैसले के लिए यही कारण बताया है। फिल्म मेकर्स ने कहा था कि यह हमारा भी विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए हर थिएटर में जहां प्रभास की राम-अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ प्रदर्शित की जाएगी, वहां एक सीट विशेष रूप से हनुमान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी।’

16 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT