”जस्सी जैसी कोई नहीं”… अगर आप मिलेनियल हैं तो आपने भी जरूर इस सीरियल का नाम कभी न कभी तो जरूर सुना होगा या फिर देखा भी होगा। दरअसल, इस सीरियल में मोना सिंह, जस्सी की भूमिका में नजर आई थीं और उनके इस किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह भी बनाई थी। हाल ही में मोना सिंह ने मिर्ची प्लस को दिए अपने इंटरव्यू में जस्सी जैसी कोई नहीं (Jassi Jaissi Koi Nahi) के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनके लिए कितना स्ट्रिक्ट कोन्ट्रेक्ट था। अपने इंटरव्यू में मोना ने बताया कि वह अपनी असली आइडेंटिटी के बारे में किसी को नहीं बता सकती थीं। इतना ही नहीं उनके को-एक्टर्स को भी नहीं पता था कि वह असल में कैसी दिखती हैं और इस शो के लिए उन्हें किन चीजों का सैक्रीफाइज करना पड़ा इस बारे में भी उन्होंने खुलकर बात की।

मोना ने अपने इंटरव्यू में कहा, ”उस वक्त कोंट्रैक्ट बहुत स्ट्रिक्ट था। मैं किसी को नहीं बता सकती थी कि मैं असल जिंदगी में कैसी दिखती हूं या फिर मेरा असली नाम क्या है। इतना ही नहीं मुझे जो पहला अवॉर्ड मिला था जस्सी जैसी कोई नहीं के लिए उसमें भी मेरा नाम जसमीत वालिया ही थी और मुझे वो अवॉर्ड भी मोना सिंह के नाम से नहीं मिला था। मैं सोचती थी कि लोग मुझे क जानेंगे या फिर मुझे कब देखेंगे। लेकिन जस्सी होना भी अपने आप में बड़ी बात थी क्योंकि यह शो बहुत मशहूर था। मेरे लिए शो में बहुत ज्यादा रिस्ट्रिक्शन थी क्योंकि मेरे साथ काम कर रहे एक्टर्स भी नहीं जानते थे कि मैं कैसी दिखती हूं”।

इतना ही नहीं मोना ने यह भी बताया कि अपनी असली पहचान को छिपाए रखने के लिए उन्हें होटल में शिफ्ट कर दिया गया था क्योंकि शो के मेकर्स को मीडिया ने चैलेंज किया था कि वो उनकी असली पहचान सामने लेकर आएंगे। ”वो यह बताएंगे कि मैं असल में कैसी दिखती हूं, मेरा एड्रेस क्या है और मेरी पहचान क्या है। इस वजह से चैनल भी परेशान हो गया और उन्होंने मुझे होटल में रहने के लिए कहा। मैं होटल में रहती थी, मेरी कार्स को बदला जाता था और इतना ही नहीं मुझे होटल में ही जस्सी के लुक में रेडी किया जाता था और इसके बाद ही मैं सेट पर जाती थी।”
वैक्सिंग और थ्रेडिंग भी नहीं करा सकती थीं मोना

इतना ही नहीं मोना किसी तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट भी नहीं करा सकती थीं। उन्होंने कहा, ”मुझे वैक्सिंग, थ्रेडिंग कराने के लिए मना कर दिया गया था और इतना ही नहीं वो लोग मेरे चेहरे पर और भी बाल लगाते थे। मैं अपने चेहरे को ब्लीच नहीं करा सकती थी। जस्सी के किरदार को मैच करने के लिए उन्होंने कई सारी पाबंदियां लगाई थीं और मुझसे कहा गया था कि इस किरदार को करने के लिए आपको इन पाबंदियों को फॉलो करना होगा।”
कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं मोना सिंह

गौरतलब है कि जस्सी जैसी कोई नहीं के बाद मोना सिंह कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह ”क्या हुआ तेरा वादा” और ”कवच” में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह ”कहने को हमसफर है” और ”M.O.M Mission Over Mars” जैसी सीरिस में भी नजर आ चुकी हैं। मोना सिंह ने ”3 इडियट्स”, ”लाल सिंह चड्डा” में भी काम किया है। हाल ही में मोना सिंह ”मेड इन हेवन 2” में बुलबुल जौहरी की भूमिका में दिखाई दी थीं और उनके इस किरदार को फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया था।