मुंबई अपने सपनों को पूरा करने आईं प्रियल महाजन ने यूं तो कई विज्ञापन में मॉडल के तौर पर काम किया। लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दिलाई। देखते ही देखते उनकी फोटोज और कई वीडियो वायरल होने लगे।
प्रियल महाजन को आपने शायद पहल टिक टॉक पर देखा होगा। ये उस समय सोशल मीडिया की स्टार थी। उनकी वीडियोज बहुत पसंद की जाती थी। इसी दौरान उन्हें कसौटी जिंदगी में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर एक रोल भी मिल गया।
जहां लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोगों का काम ठप्प पड़ गया, उसी दौरान प्रियल महाजन ने मोलक्की सीरियल के लिए ऑडिशन दिया। उनकी एक्टिंग सभी को इतनी पसंद आई कि उन्हें एक ही बार में पूर्वी के किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया।
एक इंटरव्यू के दौरान प्रियल महाजन ने बताया था कि उन्हें इस सीरियल से पहले इस प्रथा के बारे में कुछ भी नहीं ता था। लेकिन जब उन्हें पता चला तो वो इस रोल को लेकर काफी एक्साडेट थी क्योंकि उन्हें बालाजी प्रॉडक्शन्स और कलर्स टीवी के साथ काम करने का मौका मिला जोकि एक फैमिली की तरह है।
वह इस टीवी सीरियल पहले भी प्रियल कई हिंदी और तेलगू टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं और अपनी क्यूट सी स्माइल और डिंपल फेस से भी जानी जाती हैं।
प्रियल महाजन जितनी अपने प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव हैं, उतनी ही ज्यादा वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके और उनके फैंस के बीच अच्छा तालमेल बना रहे।
POPxo की सलाह: आज ही MyGlamm की इस ग्लो स्किनकेयर किट को अपने वैनिटी बैग में करें एड।