ADVERTISEMENT
home / फैशन
Viral Video में जिंदा फिश के साथ रैंप वॉक करती दिखीं मॉडल, उर्फी जावेद समेत कई लोगों ने किया रिएक्ट

Viral Video में जिंदा फिश के साथ रैंप वॉक करती दिखीं मॉडल, उर्फी जावेद समेत कई लोगों ने किया रिएक्ट

दुनियाभर में होने वाले फैशन शो अक्सर ही अपनी बाउंड्री को पुश करने के लिए जाने जाते हैं जो फैशन की दुनिया में अक्सर रैंप को बेहद अलग-अलग तरह के डिजाइन्स से ग्रेस करते हैं। इस तरह के शो हमेशा लोगों को हैरान कर देते हैं और इन शो में कुछ ड्रेस ऐसी भी नजर आती हैं जिन्हें लोग जमकर ट्रोल और क्रिटिसाइज करते हैं। इसी तरह हाल ही में चेन्नई में एक मॉडल ने वहां शो देखने आए लोगों को उस वक्त हैरान कर दिया जब वह अपनी नेक्स्ट लेवल फैशन च्वॉइस के साथ रैंप पर उतरी। जैसा कि आप देख सकते हैं कि इस वायरल वीडियो में यह मॉडल एक्वेरियम इंस्पायर्ड गाउन में नजर आ रही है और इसकी वजह से इंटरनेट पर एक स्टिर छिड़ गया है, जिसमें लोगों का कहना है कि आप जानवरों का प्रोप की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

मेकऑवर बाय प्रीति के नाम के इंस्टाग्राम पेज ने एक पोस्ट शेयर किया है और इसके कैप्शन में उन्होंने ”मर्मेड” लिखा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में मॉडल मर्मेड स्टाइल ड्रेस में नजर आ रही हैं और इस पर शेल्स भी लगे हुए हैं और ड्रेस से बीच में एक पॉट जैसा स्ट्रक्चर लगा हुआ है। इस पॉट में एक शख्स छोटी जिंदा मछली और पानी डाल देता है।

इसके बाद एक अन्य वीडियो में मॉडल रैंप पर वॉक करते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी ड्रेस के बीच में लगे पॉट में मछली दिख रही हैं और उन्होंने इस पॉट को अपने हाथ से संभाल रखा है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”सोचें कि मर्मेड अपने बच्चे को कैरी किए हुए है।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। कुछ लोग अपना कंसर्न जाहिर कर रहे हैं और मछलियों को नुकसान न पहुंचाने के लिए कह रहे हैं। वहीं अन्य लड़की की क्रिएटिविटी और स्टाइल को प्रेज कर रहे हैं। इसी बीच इंफ्लूएंसर उर्फी जावेद ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, ”लव इट।” वहीं मछलियों के लिए चिंता जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”आप लोगों के साथ क्या गलत है? दूसरे लिविंग बींग्स को क्यों परेशान कर रहे हैं।”

ADVERTISEMENT

वहीं एक यूजर ने अपनी ऑपीनियन देते हुए लिखा, ”मुझे मछली का इस्तेमाल करने का रिस्क समझ आ रहा है लेकिन हम इनके एफर्ट्स को एप्रीशिएट क्यों नहीं कर रहे हैं। मुझे इनका लुक अच्छा लगा, बस मैं उम्मीद कर रहा था कि शेल डिटेल पीछे तक होगी। प्लेन बैक डिटेल ने फन को कम कर दिया।”

10 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT