शाहरुख खान के बारे में एक बार नहीं, कई बार फैन्स ने अलग-अलग सेलेब्स से ये सुना है कि वो एक अमेजिंग होस्ट हैं और अपने घर आए मेहमानों की स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। अब एक मॉडल नवप्रीत कौर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए शाहरुख के फैन्स को बताया है कि कैसा था उनका मन्नत में शाहरुख, गौरी, आर्यन, सुहाना और अबराम से मिलना।

नवप्रीत ने सोशल मीडिया पर शाहरुख से उनके घर में मिलने के अपने अनुभव को लाइफ का बेशकीमती मेमोरी बताया है। अपने पोस्ट के साथ नवप्रीत ने शाहरुख के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की है और ये भी बताया है कि किंग खान ने खुद समय निकलकर पिज्जा बेक किया था।
नवप्रीत ने अपने पोस्ट में लिखा है, मैंने खुद से वादा किया था कि मैं इसे कभी पोस्ट नहीं करूंगी, लेकिन यह याद इतनी कीमती है कि इसे सिर्फ अपने तक ही सीमित रखना मुश्किल है। मन्नत में मेरे जीवन के इस खास दिन के लिए चीयर्स। किंग खान ने खुद पिज्जा बनाया, और वह भी वेज क्योंकि ‘कुछ पंजाबी वेज भी होते हैं’। जब तक मैं उनके घर पर थी, मुझे लगा कि मैं सपना देख रही हूं और जल्द ही कोई मुझे जगाने वाला है। मैं खुद को शांत और संयम बनाए रखे थी क्योंकि मैं सबके सामने अपना एक्साइटमेंट दिखाना नहीं चाहती ती। जब उनके, उनके परिवार और पूजा (ददलानी) के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठने का उत्साह बढ़ रहा था, तो मैंने खुद को एक्सकियूज करते हुए वॉशरूम का रास्ता पूछा। शाहरुख अपनी कुर्सी से उठे और एक अविश्वसनीय रूप से वॉर्म होस्ट की तरह, मुझे वॉशरूम के दरवाजे तक ले गए। आगे मॉडल ने बताया है कि कैसे सभी साथ में रात का खाना खाए। इसके बाद उन्होंने किंग खान के घर के सभी मेंबर के साथ अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा है, गौरी बहुत अच्छी है। अबराम मेरा नया सबसे अच्छा दोस्त है, हालांकि वह एक दो दिनों में मुझे याद न करे। आर्यन अपनी एंग्री, यंग मैन इमेज के विपरीत बहुत वॉर्म है। सुहाना स्ले करने में बिजी थी। पूजा अपने आयकॉनिक रूप में थी और मैं अभी भी यह मानने से इंकार कर रही हूं कि यह एक सपना नहीं था। अलविदा कहने के बाद, किंग खान ने मुझे खुद पूरे रास्ते नीचे पहुँचाया, जहाँ मेरी कैब प्रतीक्षा कर रही थी और मेरे कैब ड्राइवर ने भी उनके साथ एक सेल्फी लेने का अवसर बर्बाद नहीं किया। स्मार्ट आदमी। चमत्कार सच में होते हैं।”
किंग खान के बारे में गौरी खान भी ये बोल चुकी हैं कि जब भी मन्नत में कोई पार्टी होती है तो शाहरुख को ढूंढना मुश्किल होता है क्योंकि हमेशा वो गेस्ट को छोड़ने के लिए बाहर निकले होते हैं। जहां तक शाहरुख के काम की बात है तो पठान जैसी ऐतिहासिक सफल फिल्म के बाद एक्टर इन दिनों फिल्म जवान की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ये भी पढ़े-
गौरी से शादी के लिए शाहरुख खान ने बदला था अपना नाम और किया था उनके पेरेंट्स को इंप्रेस
शाहरुख खान के ‘हॉलीवुड नहीं जाऊंगा’ कमेंट पर प्रियंका ने चुटकी लेते हुए कहा, “मेरे लिए कंफर्टेबल बोरिंग है”