72वां मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन 2023 में होने वाला है और यह अपना नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पहली बार है जब मिस यूनिवर्स में दो ट्रांसवुमन कंटेस्टेंट मरीना मचेटे और रिक्की कोले हिस्सा ले रही हैं। मरीना, मिस पुर्तगाल हैं और रिक्की मिस नीदरलैंड्स हैं। अगर मरीना या फिर रिक्की में से कोई भी मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) जीतती हैं तो वह अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लेंगी और मिस यूनिवर्स की विजेता बनने वाली पहली ट्रांसवुमन होंगी।

मरीना मचेटे ने खुलकर ट्रांसजेंडर होने को लेकर अपने चैलेंज के बारे में बात की और इस दौरान उन्हें अपने परिवार द्वारा मिले सपोर्ट पर भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है। पुर्तगाली पेजेंट द्वारा यूट्यूब चैनल पर शेयर किए ए वीडियो में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक ट्रांस महिला के रूप में उनकी यात्रा में प्रेम ने अज्ञानता पर विजय प्राप्त की है।

रिक्की कोल ने भी मिस नीदरलैंड्स का खिताब जीतने से पहले ट्रांसजेंडर होने को लेकर अपनी स्ट्रगल्स के बारे में बात की थी। खुद को डिस्क्राइब करने के लिए उन्होंने Victory शब्द का इस्तेमाल किया था, जब मिस यूनिवर्स ने उसने उनकी एक युवा लड़के से स्ट्रॉन्ग, एंपावरिंग और कॉन्फिडेंट ट्रांस वुमन बनने की जर्नी के बारे में पूछा था। एक वीडियो में कोले का संदेश एकता और आत्म-सशक्तिकरण का था, जो दूसरों को अपने सपनों को न छोड़ने और खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करता था।
2012 में बदले गए थे मिस यूनिवर्स के नियम
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने 2012 में अपने नियमों को और अधिक समावेशी बनाने के लिए बदल दिया था। इससे ट्रांस प्रतियोगियों को भाग लेने की अनुमति भी मिल गई थी, जिससे सीमाएं टूट गईं और विविधता को बढ़ावा मिला। इन सालों में, संगठन का विकास जारी रहा है, जिससे नियमों में और भी बदलाव हुए हैं। विशेष रूप से, जो महिलाएं तलाकशुदा हैं, गर्भवती हैं, या जिनके बच्चे हैं, वे अब मिस यूनिवर्स क्राउन के लिए कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकती हैं। इसके अलावा, 2024 से कॉम्पिटिशन में दुनियाभर की व्यस्क महिलाएं भी हिस्सा ले सकेंगी। यह दर्शाता है कि ऑर्गनाइजेशन इंक्लूसिविटी को बढ़ावा देता है और कंटेस्टेंट की ब्रोड रेंज को एंब्रेस करता है।