बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ये समय फैमिली वेकेशन का है। करीना कपूर और सैफ, अर्जुन और मलाइका के अलावा मीरा कपूर और शाहिद कपूर भी कुछ दिनों से वेकेशन पर हैं। शाहिद अपनी फैमिली के साथ इन दिनों यूरोप घूम रहे हैं और मीरा ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
मीरा की एक तस्वीर में शाहिद, मीरा, जैन और मिशा साथ में समुद्र की लहरों को एंजॉय कर रहे हैं और इनकी ये तस्वीर पीछे से ली गई है। कहना होगा कि कपूर फैमिली की ये तस्वीर देखकर तुरंत ही फैमिली ट्रिप प्लान करने का मूड बनने लगता है।
इसके अलावा मीरा ने मिशा के साथ अपनी सेल्फी शेयर की है, लेकिन उन्होंने मिशा का फेस हाइड कर दिया है। मीरा ने पिंक टॉप के साथ व्हाइट ट्राउजर पहना है, जबकि शाहिद ने तस्वीर में व्हाइट कैजुअल्स स्टाइल किए हैं।इसके पहले भी मीरा ने यूरोप की हसीन वादियों से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने डेनिम के साथ यलो टॉप पहना था।
कुछ दिनों पहले मीरा ने लोगों से पैकिंग टिप्स भी मांगे थे, जिसमें एस यूजर ने उन्हें शाहिद से पैकिंग करवाने की सलाह दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताना चाहते थे और इसलिए कपल ने एक महीने के लिए यूरोप घूमने का मूड बनाया है। शाहिद की ये ट्रिप पूरी तरह से मीरा ने ही प्लान की है।