शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत एक मशहूर सोशल इन्फ्लुएंसर तो हैं ही, उनका फैशन गेम भी हमेशा ऑन पॉइंट रहता है। मीरा अपने फैमिली टाइम के अपडेट्स भी हमेशा अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती हैं। मीरा के बारे में कुछ बातें उनके फैमिली के लोगों के अनुसार बार-बार सामने आई हैं जिनमें एक ये है कि वो अच्छी कुक हैं और दूसरा ये कि वो घर में जूतों को रखने की जगह को लेकर काफी अनुशासन पसंद करती हैं। मीरा का जूतों को सही जगह रखने की ये बात हाल ही में मीरा ने खुद भी बताई है।
कुछ समय पहले मीरा ने चैट शो सोशल मीडिया स्टार विद जेनिस में बातचीत के दौरान बताया था कि रोका के बाद जब वो शाहिद से पहली बार मिली थी तो उनका पहला सवाल भी जूतों से जुड़ा था। मीरा ने बताया था कि शाहिद और मेरे रोके के बाद शाहिद मुझे अपना घर दिखा रहे थे तो मैंने उनसे पूछा था कि मैं अपने जूते कहां रखूंगी। फिर मैंने उस समय उन्हें घर में जूतों के लिए शूज क्लोजेट बनाने के लिए कहा था और शाहिद अब इसके लिए मेरी तारीफ करते हैं।
याद दिला दें शाहिद कपूर के भाई और फोनभूत फेम एक्टर ईशान खट्टर ने भी अपने एक चैट शो में इस बात कि चर्चा की है कि उन्हें शाहिद के घर में घुसने के पहले जूते सही जगह पर रखने पड़ते हैं। ईशान ने कहा था कि उनके घर में घुसने के पहले जूतों को सही जगह पर रखना पड़ता है और पिर शांति से अंदर जाना पड़ता है।