बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। भले ही मीरा कभी फिल्मों में नजर न आई हों लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर मीरा कपूर के ढाई मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। मीरा भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करतीं और समय-समय पर कभी अपनी खूबसूरत तस्वीरें तो कभी वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मीरा के वीडियोज ज्यादातर फिटनेस, कुकिंग, ब्यूटी और मेकअप को लेकर होते हैं। हाल ही में मीरा कपूर ने अपने मेकओवर का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। खास बात यह है कि मीरा कपूर का मेकओवर किसी फेमस मेकअप आर्टिस्ट ने नहीं बल्कि खुद उनकी प्यारी सी बेटी मीशा कपूर ने किया है।
बात जब इंस्टाग्राम के क्यूट वीडियोज की होगी तो मीरा कपूर के इस वीडियो को जरूर याद किया जायेगा। वीडियो में मीशा कपूर अपनी मां मीरा कपूर का मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं, जिसे मीरा कपूर ने मेकओवर का नाम दिया है। 4 साल की मीशा अपनी मां का आई मेकअप कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने नियॉन पिंक कलर का आई शैडो चूज़ किया है। वैसे वीडियो में मीशा का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनका छोटा सा हाथ और कर्ली बाल जरूर नजर आ रहे हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब मीरा कपूर ने अपनी बेटी का कोई हुनर सोशल मीडिया पर शेयर किया हो। इससे पहले भी वे मीशा कपूर का बनाया हुआ केक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि 4 साल की मीरा सिर्फ अच्छी आर्टिस्ट और कुक ही नहीं हैं बल्कि अपनी मां की बेस्ट फोटोग्राफर भी हैं। मीरा कपूर अक्सर अपनी बेटी मीशा की क्लिक की हुई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। कहना गलत नहीं होगा कि ‘पूत के पांव पलने में ही नजर आ जाते हैं’ वाली कहावत मीशा कपूर के साथ एकदम सटीक बैठती है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!