ADVERTISEMENT
home / Care
पुदीने के हेयर मास्क से बनाएं अपने बालों को स्वस्थ और शाइनी

पुदीने के हेयर मास्क से बनाएं अपने बालों को स्वस्थ और शाइनी

हम सभी अपने बालों पर अच्छे से अच्छे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमें वो नैचुरल शाइन और बाउंस नहीं मिल पाता है और इस वजह से हम इधर उधर दूसरे अच्छे हेयर केयर प्रोडक्ट या फिर तरीकों की खोज में जुट जाते हैं, जिनकी मदद से हमें बालों की नैचुरल शाइन और बाउंस वापस मिले। 
वातावरण में प्रदूषण, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और बहुत अधिक हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने के कारण ही हमारे बालों की शाइन गायब हो जाती है। इसके अलावा मौसम में बदलाव होना आदि भी बालों की क्वालिटी को प्रभावित करते हैं और इस वजह से मौसम में बदलाव होने के साथ आपको अपने हेयर रूटीन को भी बदलना पड़ता है। इस समय गर्मियों का मौसम है और इस वजह से पुदीना (Mint) आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा है। तो चलिए आपको बालों के लिए पुदीने (पुदीने के हेयर मास्क) के कुछ हेयर मास्क (Mint Hair Mask) के बारे में बताते हैं।

ट्राई करें मिंट के ये हेयर मास्क – Try These Mint Hair Mask in Hindi

पुदीने और दही का हेयर मास्क

– इस हेयर मास्क के लिए आपको दही और पुदीने की जरूरत है।
– सबसे पहले आप पुदीने की पत्तियों को अच्छे से पीस लें।
– अब इसे दही में मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें।
– एक बार आपको स्मूथ पेस्ट मिल जाए तो इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों के अंत तक लगाएं।
– अब इसे कम से कम 30 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें और बालों को शॉवर कैप से ढक लें ताकि मिक्सचर नीचे ना गिरे।
– इसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से धो लें।
– बेहतर नतीजों के लिए इस मास्क को हफ्ते में 2 बार लगाएं।
https://hindi.popxo.com/article/dry-skin-ke-liye-tips-in-hindi

पुदीना और केले का हेयर मास्क

– हम सभी जानते हैं कि केला बालों को बचाता है और नरिश करता है।
– इस वजह से आप पुदीने और केले से बहुत ही स्वस्थ हेयर मास्क बना सकते हैं जो आपकी स्कैल्प को क्लींज करेगा और आपके बालों की खोई चमक को वापस लाएगा।
– इसके लिए केले की प्यूरी बना लें और फिर इसमें कुछ बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की डालें।
– अब इसमें पुदीने की प्यूरी डालें और अच्छे से मिला लें। तीनों को अच्छे से ब्लेंड कर लें और कम से कम 30 मिनट तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
– अब इसे अपने बालों में लगाएं।
– और 30 मिनट बाद अपने बालों को ठंडे पानी और शैंपू से धो लें लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें।
https://hindi.popxo.com/article/diy-natural-facial-mask-recipe-for-glowing-skin-during-pregnancy-in-hindi

एलोवेरा और पुदीने का हेयर मास्क

– इसके लिए आपको थोड़ा सा एलोवेरा जेल चाहिए और फिर इसमें आपको पुदीने की प्यूरी को डालकर अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बनानी है।
– अब इसे अपने बालों की जड़ों और बालों में लगाएं और 5 से 10 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/tips-and-tricks-to-save-money-on-makeup-products-in-hindi

पुदीने के हेयर मास्क के फायदे

– पुदीना एक जड़ी बूटी है और इस वजह से ये त्वचा और बालों दोनों के लिए लाभकारी होती है। बालों के लिए ये निम्न प्रकार से लाभकारी है-
– ये डैंड्रफ को कम करता है और बालों को स्वस्थ बनाता है।
– साथ ही ये बालों को बढ़ने में मदद करता है और बालों का झड़ना कम करता है।
– साथ ही ये ऑयली स्कैल्प को क्लीन करने में मदद करता है। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
19 May 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT