ADVERTISEMENT
मिनिषा लांबा ने पति रयान से तलाक पर कहा- जब रिश्ता टॉक्सिक हो तो उससे बाहर निकल जाना चाहिए
बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) ने कुछ समय पहले कहा था कि महिलाओं को एक रिश्ते में कई तरह के सैक्रीफाइज करने पड़ते हैं, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। दरअसल, यह बात मिनिषा ने अपने तलाक पर पूछे गए एक सवाल के दौरान कही थी। बता दें कि पिछले साल मिनिषा लांबा ने अपने पति रयान थामो (Ryan Tham) से तलाक (Divorce) लेने की जानकारी दी थी।
मिनिषा और रयान ने साल 2015 में एक प्राइवेट सेरेमनी में एक दूसरे से शादी की थी। इसके बाद हाल ही में एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में मिनिषा ने पति से तलाक लेने के ऊपर खुल कर बात की है। मिनिषा ने कहा, मैं इस बारे में इस तरह से कहना चाहूंगी… हर किसी को अपनी जिंदगी खुशी से जिने का हक है। हमारी सोसाइटी में तलाक को नकारात्मक तरीके से देखा जाता है लेकिन अब जब महिलाएं आत्मनिर्भर हैं और उनकी अपनी एक राय है, जिसने चीजों को बदल दिया है। पहले, महिलाओं को एक रिश्ते का भार संभालना होता था। उनकी ही जिम्मेदारी होती थी कि वो अपने रिश्ते को बचाने के लिए कुर्बानी दें। लेकिन अब वो समझ गई हैं कि यदि वो अपनी शादी में खुश नहीं हैं तो वो उस रिश्ते को तोड़ सकती हैं।
सेल्फ लव पर जोर डालते हुए मिनिषा ने कहा, तलाक आसान नहीं होता है लेकिन यदि रिश्ता टॉक्सिक हो तो उससे बाहर निकल जाना ही अच्छा होता है। मैं यहां ये कहना चाहूंगी कि रिलेशनशिप या फिर शादी आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा हो सकता है लेकिन ये आपकी पूरी जिंदगी नहीं हो सकता है। हालांकि, महिलाओं को हमेशा उनके रिश्ते और मैरिटल स्टेटस के आधार पर देखा जाता है। लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेपरेशन के कारण उनका प्यार और रिलेशनशिप से भरोसा नहीं उठा है।
यह पहली बार नहीं है जब मिनिषा ने अपने सेपरेशन पर बात की है। इससे पहले जनवरी के महीने में भी उन्होंने कहा था कि जब दो लोगों के बीच चीजें काम ना करें तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए।
मिनिषा ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में सूजित सरकार की फिल्म यहां से की थी। उन्होंने इसके अलावा बचना ऐ हसीनों, कॉर्पोरेट, जिला गाजियाबाद और हनीमुन ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड आदि फिल्मों में काम किया है। कुछ समय पहले वह संजय दत्त की फिल्म भूमी में भी दिखाई दी थीं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
10 Jun 2021
ADVERTISEMENT