मेकअप बेशक आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करता है और आप में आत्मविश्वास जगाता है। लेकिन कहीं न कहीं ये आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से लोग मेकअप तो लगा लेते हैं लेकिन उसे हटाते नहीं है। अगर आप भी सोने से पहले मेकअप नहीं हटाती हैं तो आपको भी कई स्किन प्रॉब्लम्स हो सकते हैं। क्योंकि नॉर्मल मेकअप ज्यादा देर लगाने से हमारे स्किन पोर्स बंद जाते हैं और चेहरे पर जमा गंदगी मुहांसों, एलर्जी, रैसेज और स्किन प्रॉब्लम्स के रूप में सामने आने लगती है। लेकिन वहीं अगर आप नॉर्मल मेकअप की जगह मिनरल मेकअप का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन परेशानियों से बच सकते हैं और साथ ही मिनरल ग्लो भी पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं मिनरल मेकअप (Mineral Makeup in Hindi) के बारे में कि ये क्या होता है और किस तरह हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है।
मिनरल मेकअप में सामान्य मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह प्रीजवेर्टिव्स, डाई, कैमिकल और फ्रेग्नेंस जैसी नुकसानदायाक चीजें मौजूद नहीं होती है। बल्कि इसमें पुराने समय में इस्तेमाल होने वाले जमीन से निकले कीमती पत्थरों के पाउडर और आयरन ऑक्साइड, ज़िंक ऑक्साइड, माइका पाउडडर, टाइटेनियम ऑक्साइड और ऑर्गेनिक ऑयल होते हैं। ये आपकी स्किन किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। यानि साफ है कि इसका प्रयोग सेंसटिव स्किन के लोगों के लिए परफेक्ट है साथ ही यह डर्मेटॉलोजिस्ट का भी फेवरिट भी है।
अगर आप भी हमेशा फ्रेश और एट्रेक्टिव दिखना चाहती हैं और वो भी बिना साइड इफेक्ट्स के तो मिनरल मेकअप प्रोडक्ट्स अपनाएं। इस मेकअप की खास बात ये है कि ये पूरे तरह से नैचुरल होता है, जो आपको देता है खिली-खिली फ्रेश स्किन। बारीक और हाई मिनरल्स से बनने के कारण ये बेहद सॉफ्ट होता है, जिससे इन्हें सेंसेटिव त्वचा पर भी बिना डर के प्रयोग किया जा सकता है। इसके एक नहीं बल्कि अनेक फायदे होते हैं, तो आइए जानते हैं उनके बारे में –
जैसा कि नाम से ही जाहिर हो रहा है कि मिनरल मेकअप प्रोडक्ट्स कई तरह के मिनरल्स से बने होते हैं। इन्हें कॉस्मेटिक्स में शामिल करने से पहले अच्छी तरह से स्टरलाइज किया जाता है ताकि उनमें मौजूद धूल-गंदगी साफ हो जाये। इसके बाद इन्हें बारीक पीसकर प्राकृतिक रंगों के साथ मिलाया जाता है। इसके बाद इनकी प्रॉसेसिंग करके इनसे मिनरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं।