मिलिंद सोमन और अंकिता के रिलेशनशिप को पूरे हुए 7 साल, उनकी इन तस्वीरों से लें Couple Goals
वहीं अंकिता कोंवर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मिलिंद और अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ये सात साल एक पल की तरह गुजर गए। मेरी जिंदगी को प्यार से भरने का शुक्रिया…। ये बीते साल मुझे हमेशा याद रहेंगे। तुम्हारे साथ मैं हमेशा खुश रहूंगी।’
वैसे आपको बता दें कि दोनों की शादी को अभी 3 साल भी पूरा नहीं हुआ मगर दोनों को रिलेशनशिप में रहते हुए 7 साल हो गए हैं। आज के समय में रिलेशनशिप में ये एक लंबा वक्त है। दोनों एक-दूसरे के कंपनी को खूब एंजॉय कर रहे हैं।
मिलिंद और अंकिता के बीच में भले ही 26 साल का अंतर है लेकिन वो वास्तव में मिलनीयलस के लिए कपल गोल्स हैं।
मिलिंद-अंकिता साथ में समय बिताना पसंद करते हैं। अक्सर इन दोनों को एक साथ दुनिया की सैर करते हुए देखा जाता है।
प्यार के लिए कोई उम्र नहीं होती है, वो इनसे सीखा जा सकता है। ‘दुनिया क्या कहेगी’ इसकी परवाह न करते हुए दोनों ने एक-दूसरे को चुना और साथ में खुशहाल जिंदगी बीता रहे हैं।
साल 2018 में शादी के समय 52 साल के मिलिंद और उनकी गर्लफ्रेंड में लगभग 26 सालों का अंतर था। उनके बीच उम्र के अंतर की वजह से इन दोनों को बहुत बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा मगर उसका असर इनके रिश्ते पर कभी नहीं पड़ा।
मिलिंद सोमन और अंकिता की रोमांटिक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर उन्हें और भी ज्यादा पॉपुलर कर दिया है। उनकी तस्वीरें देखकर फैंस दुआ कर रहे हैं कि इनकी जोड़ी हमेशा ऐसे ही सलामत रहे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!