स्वयंवर: मीका दी वोटी- सिंगर अब टीवी रियलिटी शो में ढूंढगे अपनी दुल्हन, देखें Promo
राखी सावंत के स्वयंवर के बाद अब जल्द ही मीका सिंह भी टीवी रियलिटी शो में अपनी दुल्हन की तलाश करेंगे। दरअसल, मशहूर सिंगर मीका सिंह स्टार भारत के आने वाले रियलिटी शो में अपनी दुल्हन को खोजेंगे। 10 मार्च को ही चैनल ने इस शो के प्रोमो को रिलीज किया है, जिसमें मीका अपने लाइफ पार्टनर की खोज करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ”मीका को है जीवनसाथी की तलाश, किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल”। शो के प्रोमो को शो के लिए रजिस्टर करने के एक लिंक के साथ रिलीज किया गया है। लिंक के मुताबिक शो में रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 8 मई है।
वीडियो में मीका, काउच पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और वो अपने गाने डिंका चिका पर ग्रूव करते हुए दिख रहे हैं। वह कहते हैं, ”लंदन हो, पैरिस हो या हो झुमरी तलइया… तुझे पता है, कितनी शादियां और पार्टियां होती हैं और मेरे ही गानों पर लाखों रिश्ते और करोड़ों दिल जुड़ते हैं लेकिन मैं कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या। कोई ना जाने ये अकेलापन, कोई ना समझे ये तनहाइयां। जब वो आएगी, तब बजेगी, मेरी भी शहनाइयां।”
गौरतलब है कि इससे पहले राखी सावंत, राहुल महाजन, रतन राजपूत ने भी रियलिटी शो के जरिए ही अपने जीवनसाथी को चुना था। राहुल जिन्होंने रियलिटी शो में डिंपी को पसंद किया था और फिर उन्होंने डिंपी गांगुली के साथ शादी भी की थी लेकिन फिर दोनों ने 2015 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे। यहां तक कि रतन ने भी अभिनव शर्मा से सगाई की थी लेकिन फिर जल्द ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था।