जी हां, 1 अगस्त से अनलॉक 3.0 पूरे देश में लागू हो जायेगा। इस बार के अनलॉक में पिछली बार की तरह स्कूल, कॉलेज, मेट्रो, सिनेमाघरों के खुलने पर फिलहाल 31 अगस्त तक रोक रहेगी। वही दूसरी तरफ 5 अगस्त से जिम भी खुल सकेंगे आइए जानते है कि अनलॉक 3.0 में क्या खुला रहेगा और क्या बंद –
अनलॉक-3 के दौरान क्या खुलेगा ?
- अब से रात में लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि रात में भी अब लोग एक जगह से दूसरी जगह बिना किसी रोक-टोक के जा सकते हैं।
- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने की अनुमति मिली है। लेकिन कार्यक्रम के दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करना जरूरी होगा।
- वंदे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की आवाजाही भी धीरे-धीरे शुरू कर दी जाएगी।
- 5 अगस्त से जिम व योग संस्थानों को खोलने की मंजूरी मिल गई है। लेकिन उसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे हेल्थ प्रोटोकॉल्स के बारे में अलग से दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
अनलॉक-3 के दौरान क्या बंद रहेगा ?
- कंटेनमेंट जोन (Contentment Zone) में पहले की तरह ही सख्ती रहेगी और 31 अगस्त तक वहां लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होगा। गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के हिसाब से कंटेनमेंट जोन्स का फैसला डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटीज करेंगी।
- अगस्त के महीने में सिनेमाघरों को अभी बंद रखा जाएगा।
- स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान फिलहाल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। लेकिन सिंतबर से हो सकता है कि इन पर लगी रोक हटा दी जाये।
- इसी के साथ मेट्रो रेल सेवाएं भी अभी बंद रहेगी।
- स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार,पब और सभागार आदि बंद रखने के आदेश हैं।
- शादी-विवाह व अन्य समारोहों पर मेहमानों की संख्या पहले की तरह 50 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे।
- वहीं सार्वजनिक स्थल पर शराब, पान, गुटखा और तंबाकू के सेवन पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा।
- अनलॉक 3.0 में सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह व अन्य बड़े कार्यक्रमों पर भी 31 अगस्त तक पूरी पाबंदी लगाई गई है।
- 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, पहले से गंभीर बीमीरियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को पहले की तरह ही घर में रहने की सलाह दी गई है।