बचपन और इसका मासूम सा प्यार। ऑनलाइन लाइव हो चुकी है यह क्यूट सी लव स्टोरी – मेरी निम्मो। फिलहाल हम आपको इसका ट्रेलर दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आपको ही नहीं, हर किसी को अपना बचपन याद आ जाएगा। बचपन का प्यार जिसे अंग्रेजी में इनफेचुएशन कहा जाता है, उसी की कहानी है मेरी निम्मो। फ़िल्म ‘मेरी निम्मो’ का प्रीमियर ऑनलाइन किया गया है।
प्यारा अंदाज
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि इस ऑनलाइन फिल्म को बहुत प्यारे अंदाज में बनाया गया है। यह फिल्म आपको गर्माहट से भर देगी। इसमें अंजलि पाटिल और करण दोनों ही कलाकारों की भूमिका और एक्टिंग कमाल की है।
Love the #MeriNimmo Trailer … A unique story put forth in an adorable way ! @AnjaliPOfficial is lovely and Karan is so organic, it warms your heart… All the love to @aanandlrai, @RahulShanklya and @cypplOfficial
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 26, 2018
क्यूटेस्ट और गैर पारंपरिक
बॉलीवुड अदाकारा डायना पेंटी का इस फिल्म के बारे में कहना है कि अब तक जितनी फिल्में उन्होंने देखी हैं, यह उनमें क्यूटेस्ट और गैर पारंपरिक स्टोरी है। उन्हें इसमें 8 साल का बच्चा बहुत पसंद आया…
The cutest, most unconventional story I’ve come across in a while! Rooting for this 8-year-old man… I mean, boy 😜 #MeriNimmo @aanandlrai @AnjaliPOfficial @RahulShanklya @cypplOfficial @ErosNow https://t.co/2n0uZ2ebNU
— Diana Penty (@DianaPenty) April 24, 2018
स्पेशल है मेरी निम्मो
इस फिल्म को बनाने वाले आनंद राय का कहना है कि मेरी निम्मो को देखकर आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी और आप मुस्कुरा उठेंगे। बहुत खास यानि स्पेशल है मेरी निम्मो।
Rewind your memories, and smile! A very special film from Colour Yellow family. #MeriNimmo@RahulShanklya @AnjaliPOfficial @cypplOfficial @ErosNow pic.twitter.com/YCZCmQNABh
— AANAND L RAI (@aanandlrai) April 23, 2018
यादगार फिल्मों में शामिल
फिल्म आलोचक तरन आदर्श का कहना है कि इस फिल्म की टीम ने पहले भी अनेक यादगार फिल्में दी हैं और अब इसी कड़ी में मेरी निम्मो भी शामिल हो गई है।
Aanand L Rai and Eros International – the team has delivered several memorable films in the past… Now bring #MeriNimmo… An Eros Now original film… Streaming from 27 April 2018. pic.twitter.com/yEg0wLLOQp
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2018
फिल्म का मनभावन संगीत
जावेद अली की आवाज में मेरी निम्मो फिल्म के पहले प्यार का यह खूबसूरत गीत आपको जरूर पसंद आएगा। तुमसे ही… #TumseHi
इन्हें भी देखें –