ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अपना बचपन याद आ जाएगा ऑनलाइन फिल्म ‘मेरी निम्मो’ की क्यूट लव स्टोरी देखकर

अपना बचपन याद आ जाएगा ऑनलाइन फिल्म ‘मेरी निम्मो’ की क्यूट लव स्टोरी देखकर

बचपन और इसका मासूम सा प्यार। ऑनलाइन लाइव हो चुकी है यह क्यूट सी लव स्टोरी – मेरी निम्मो। फिलहाल हम आपको इसका ट्रेलर दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आपको ही नहीं, हर किसी को अपना बचपन याद आ जाएगा। बचपन का प्यार जिसे अंग्रेजी में इनफेचुएशन कहा जाता है, उसी की कहानी है मेरी निम्मो। फ़िल्म ‘मेरी निम्मो’ का प्रीमियर ऑनलाइन किया गया है।

प्यारा अंदाज

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि इस ऑनलाइन फिल्म को बहुत प्यारे अंदाज में बनाया गया है। यह फिल्म आपको गर्माहट से भर देगी। इसमें अंजलि पाटिल और करण दोनों ही कलाकारों की भूमिका और एक्टिंग कमाल की है।

क्यूटेस्ट और गैर पारंपरिक

बॉलीवुड अदाकारा डायना पेंटी का इस फिल्म के बारे में कहना है कि अब तक जितनी फिल्में उन्होंने देखी हैं, यह  उनमें क्यूटेस्ट और गैर पारंपरिक स्टोरी है। उन्हें इसमें 8 साल का बच्चा बहुत पसंद आया…

स्पेशल है मेरी निम्मो

इस फिल्म को बनाने वाले आनंद राय का कहना है कि मेरी निम्मो को देखकर आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी और आप मुस्कुरा उठेंगे। बहुत खास यानि स्पेशल है मेरी निम्मो।

ADVERTISEMENT

यादगार फिल्मों में शामिल

फिल्म आलोचक तरन आदर्श का कहना है कि इस फिल्म की टीम ने पहले भी अनेक यादगार फिल्में दी हैं और अब इसी कड़ी में मेरी निम्मो भी शामिल हो गई है।

फिल्म का मनभावन संगीत

जावेद अली की आवाज में मेरी निम्मो फिल्म के पहले प्यार का यह खूबसूरत गीत आपको जरूर पसंद आएगा। तुमसे ही… #TumseHi 

इन्हें भी देखें –

01 May 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT