अगर आप भी वेब सीरीज़ देखना पसंद करते हैं तो घुंघराले बाल, दुबली पतली काया और चुलबुले स्वभाव वाली “गर्ल इन द सिटी” मीरा सहगल से ज़रूर वाक़िफ़ होंगे। अपने काम के प्रति पैशनेट फैशन डिज़ाइनर मीरा सहगल के इस किरदार को निभाया है एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने। वैसे तो मिथिला के एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म “कट्टी- बट्टी” से हुई थी। मगर उन्हें सफलता मिली यूट्यूब पर आने वाली वेब सीरीज़ “गर्ल इन द सिटी” से। इस वेब सीरीज़ के पहले सीज़न को कई मिलियन व्यूज़ मिले थे और अब इसके तीसरे सीज़न को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि मिथिला पालकर का नाम इस साल फरवरी के फ़ोर्ब्स इंडिया की ’30 अंडर 30′ यंग अचीवर्स लिस्ट में भी शामिल किया था।
जल्द ही मिथिला पालकर इरफ़ान खान के साथ फिल्म “कारवां” में नज़र आने वाली हैं।
“गर्ल इन द सिटी” में एक स्ट्रगलर फैशन डिज़ाइनर की भूमिका निभाने वाली मिथिला पालकर असल ज़िन्दगी में किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं हैं। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल मिथिला हर स्टाइल में खुद को बखूबी ढाल लेती हैं।
वेब सीरीज़ “गर्ल इन द सिटी” में आपने अक्सर मिथिला को शॉर्ट्स- टीशर्ट और ड्रेसेस में देखा होगा मगर अब देखिये मिथिला का साड़ी अवतार। ब्लू और ग्रीन कलर की इस कॉटन साड़ी में मिथिला काफी अलग और खूबसूरत लग रही हैं।
क्रीम कलर के इस सिल्क सलवार सूट में भी मिथिला काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ मिथिला ने गोल्डन कलर के इयररिंग्स कैरी किये हैं।
अगर आप मिथिला के कर्ली हेयर के दीवाने हैं तो ये फोटो आपको थोड़ा निराश कर सकती है। व्हाइट कलर की इस एम्ब्रॉयड्रेड ड्रेस को मिथिला ने फिल्म “कारवां” के प्रमोशंस के दौरान पहना था। इस लुक के लिए मिथिला ने अपने कर्ली बालों को स्ट्रेट लुक दिया है।
मस्टर्ड कलर के इस पेंट सूट में मिथिला काफी एलिगेंट लग रही हैं। मिथिला पालकर का ये लुक एक फ़ोन लांच इवेंट के दौरान का है। इस लुक को स्टाइल किया है स्टाइलिस्ट वर्षा ने।
“गर्ल इन द सिटी” में भले ही मिथिला पालकर न के बराबर जूलरी पहने नजर आती हों मगर असल ज़िन्दगी में उन्हें मराठी नथ पहनना काफी पसंद है। मिथिला अक्सर अलग- अलग तरह की डिजाइनर मराठी नथ में अपनी पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।
आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
सेलिब्रिटीज़ के बीच बढ़ रहा ‘नो मेकअप सेल्फी’ का क्रेज़, बिना मेकअप दिखती हैं कुछ ऐसी
प्रीति ज़िंटा अपने पति को बुलाती हैं इस नाम से, जानकर आप भी पार्टनर को बाबू- शोना कहना छोड़ देंगे
सेलिब्रिटी सिस्टर्स, जो बॉलीवुड में बनी फैशन आइकॉन